Salman Khan Clean Shaven Look: सलमान खान इस समय अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में लगे हुए हैं. इस दौरान एक्टर अपने नए क्लीन-शेव लुक में नजर आए, जिसे देख फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक्टर के नए लुक ने उनके स्वास्थ्य और 59 की उम्र में बढ़ती उम्र को लेकर चिंता व्यक्त की है. टाइगर जिंदा है के एक्टर ने हाल ही में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की, और शूटिंग के बाद सबसे पहले उन्होंने अपनी दाढ़ी मुंडवा ली, यह लुक उन्होंने खास तौर पर फिल्म के लिए बनाए रखा था.
जैसे ही सलमान खान के नए लुक की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए, हर कोई परेशान हो गया. जहां कुछ लोग अपने बचपन के हीरो को बूढ़ा होते देखकर उदास और भावुक हो गए, तो वहीं कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
जैसे ही एक्टर का नया लुक सामने आया फैंस तस्वीरों और वीडियो पर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पढ़े. एक यूजर ने लिखा, 'भाई के दाढ़ी के बाल अब सफेद होने लगे . दूसरे ने लिखा, 'हमारे बचपन के हीरो को बूढ़ा होते देखकर बहुत दुख हुआ.' तीसरे ने कहा, 'मेगास्टार भाईजान कल भी हैंडसम थे, आज भी हैं, और हमेशा रहेंगे.' एक और ने कहा, 'वह बिल्कुल अपने पिता सलीम खान की तरह दिखते हैं.' किसी ने लिखा, 'दुनिया के सबसे खूबसूरत व्यक्ति सलमान खान.'
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने सिकंदर की शूटिंग के आखिरी दिन के बारे में जानकारी साझा की, जिसमें बताया गया कि यह मुंबई के बांद्रा में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की एक पैचवर्क सीक्वेंस थी. शूटिंग रात 8:30 बजे खत्म हुई, जिसके बाद सलमान ने तुरंत अपनी दाढ़ी मुंडवा ली.
एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग 90 दिनों में मुंबई और हैदराबाद सहित कई स्थानों पर की गई है. फिल्म में चार गाने, तीन डांस नंबर और पांच प्रमुख एक्शन सीक्वेंस हैं, जो हाई-ऑक्टेन एक्शन और सलमान की खास अपील से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म होने का वादा करते हैं.
फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फैंस ने इसे ‘पैसा वसूल’ वाली मनोरंजक फिल्म घोषित कर दिया है, जो सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की 2014 की हिट फिल्म किक के बाद एक और संभावित ब्लॉकबस्टर साबित होगी.