Salman Khan के बहनोई आयुष शर्मा की कार का हुआ एक्सीडेंट, ड्राइवर को आई चोट; आरोपी हुआ गिरफ्तार

Salman Khan: एक्टर की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद इसकी शिकायत दर्ज की गई थी. अब खार पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि यह घटना 16 दिसंबर को हुई, जिस दौरान आयुष जिम से बाहर आ रहे थे.

Priya Singh

नई दिल्ली: बॉलीवुड में सलमान खान का सिक्का चलता है. ऐसे में जितना फेम भाईजान को मिलता है उतना ही उनके परिवार को भी दिया जाता है. अब खबर आ रही हैं कि सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा एक हादसे का शिकार हो गए थे. एक्टर की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद इसकी शिकायत दर्ज की गई थी. अब खार पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि यह घटना 16 दिसंबर को हुई, जिस दौरान आयुष जिम से बाहर आ रहे थे.

आरोपी हुआ गिरफ्तार

आयुष शर्मा की कार में टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन खार पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसे पुलिस स्टेशन ले गए. हालांकि, अब तक सलमान खान या उनके परिवार की तरफ स इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं आई है. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो आयुष शर्मा जल्द ही फिल्म 'क्वाथा' और 'रुस्लान' में दिखाई देंगे.