नई दिल्ली: बॉलीवुड में सलमान खान का सिक्का चलता है. ऐसे में जितना फेम भाईजान को मिलता है उतना ही उनके परिवार को भी दिया जाता है. अब खबर आ रही हैं कि सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा एक हादसे का शिकार हो गए थे. एक्टर की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद इसकी शिकायत दर्ज की गई थी. अब खार पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि यह घटना 16 दिसंबर को हुई, जिस दौरान आयुष जिम से बाहर आ रहे थे.
Also Read
बताया जा रहा है कि जिस ड्राइवर ने आयुष की गाड़ी को टक्कर मारी वह नशे की हालत में था. आरोपी का नाम परविंदरजीत सिंह बताया जा रहा है और वह अब पुलिस की गिरफ्त में है.
खबरों के अनुसार, 16 दिसंबर को जब Aayush Sharma की कार बांद्रा की ओर जा रही थी, तभी दूसरी तरफ से टोयोटा कार आ रही थी और उसने ही टक्कर मार दी. इस टक्कर के दौरान आयुष शर्मा के ड्राइवर अरमान मेंहदी हसन खान को चोट आई. कार को भी नुकसान हुआ है. हालांकि, आपको बता दें कि इस टक्कर के दौरान आयुष कार में मौजूद नहीं थे.
आयुष शर्मा की कार में टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन खार पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसे पुलिस स्टेशन ले गए. हालांकि, अब तक सलमान खान या उनके परिवार की तरफ स इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं आई है. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो आयुष शर्मा जल्द ही फिल्म 'क्वाथा' और 'रुस्लान' में दिखाई देंगे.