menu-icon
India Daily

Salman Khan Sikandar: सिकंदर में 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब

ईद के मौके पर सलमान खान अपने फैंस के सामने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में भाईजान रश्मिका मंदाना के साख रोमांस करते दिखाई देंगे. नेटिजन्स ने दोनों के बीच 31 साल के उम्र के अंतर पर निशाना साधना शुरू कर दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sikandar
Courtesy: Social Media

Salman Khan Sikandar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस साल ईद के मौके पर अपने फैंस के सामने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में भाईजान रश्मिका मंदाना के साख रोमांस करते दिखाई देंगे. जैसे ही फिल्म का टीजर और गाने रिलीज हुए, नेटिजन्स ने दोनों के बीच 31 साल के उम्र के अंतर पर निशाना साधना शुरू कर दिया. इस बीच सलमान ने रविवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान इस चर्चा को हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला किया.

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने फिल्म में हिरोइन और एक्टर के बीच के उम्र के फासले पर अपना रिएक्शन दिया है और तमाम ट्रोलिंग को एक साथ शांत करवा दिया है.

31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ किया रोमांस

सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान ने कहा कि अगर एक्ट्रेस को उम्र के अंतर से कोई दिक्कत नहीं है तो दर्शकों को शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया वाले लोग आज कल पीछे पड़ जाते हैं. अब वे कह रहे हैं कि हीरोइन और मेरे बीच 31 साल का अंतर है. अरे जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पिता को कोई दिक्कत  नहीं है, तो तुमको क्यों समस्या है भाई?' 

उन्होंने कहा, 'कल जब उसकी शादी हो जाएगी और उसके बच्चे होंगे और वह बड़ी स्टार बन जाएगी, तब भी वह काम करना जारी रखेगी, है न?' और इस पर लोगों ने तालियां बजाईं. 

सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान 

सिकंदर का ट्रेलर आखिरकार रविवार को रिलीज़ हो गया और इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म एक्टर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, भाई की अनोखी हरकतें और ढेर सारा मसाला है, जो एक बेहतरीन बॉलीवुड फिल्म के लिए एकदम सही मिश्रण है. 

गजनी फेम एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड सिकंदर में काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और अन्य भी हैं और यह ईद के मौके पर 30 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है.