menu-icon
India Daily

Salman Khan Bodyguard Video: पैप्स के साथ सलमान खान के बॉडीगार्ड ने कर दी ऐसी हरकत, देखते रहे 'भाईजान'

Salman Khan Bodyguard Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस समय अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए हैं. इस दौरान एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके बॉडीगार्ड शेरा पैप्स पर चिल्लाते दिखाई दिए थे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Salman Khan Bodyguard Video
Courtesy: Social Media

Salman Khan Bodyguard Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान रविवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए, उनके चारों ओर उनके गार्ड मौजूद थे, और ऐसा लग रहा था कि वे फोटो खिंचवाने के मूड में नहीं थे. उनके वफादार बॉडीगार्ड शेरा ने ध्यान रखा कि उनके 'मालिक' को कोई परेशानी न हो, और वे फोटो खिंचवाने के मूड में नहीं थे.

इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें शेरा को तेज आवाज में पपराज़ी पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. सलमान के निजी बॉडीगार्ड, जो हर मुश्किल समय में उनके साथ रहे हैं, वे भी फोटो खिंचवाने के मूड में नहीं थे, और एक समय तो उन्हें सिकंदर स्टार के लिए रास्ता बनाने के लिए कुछ फोटोग्राफरों को गुस्से से धक्का देते हुए भी देखा गया.

पैपराजी पर चिल्लाए सलमान के गार्ड

एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही गुस्से में शेरा चिल्ला पड़े, 'कोई नहीं चाहिए.' 'सब इधर आ जाओ, चलो!' उन्होंने पैप को एक तरफ धकेलते हुए कहा. जब एक फोटोग्राफर ने वीडियो रिकॉर्ड करना जारी रखा, तो शेरा अपना आपा खो बैठे और कैमरे पर झपटने से पहले चिल्लाते हुए सुना गया, 'बस कर ओए!' 

जबकि शेरा हमेशा सलमान के बगल में देखे जाते हैं, यह सालों में पहली बार था जब बॉडीगार्ड को पैप को डांटते हुए देखा गया. सलमान ने भी उन्हें नहीं रोका, और गंभीर चेहरे के साथ अपनी कार की ओर चले गए.

सलमान खान का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो, सलमान को आखिरी बार मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर में देखा गया था, जो ईद के मौके पर रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही. बड़े पैमाने पर बनाए जाने के बावजूद, फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से 100 करोड़ रुपये कमा पाई. फिल्म की असफलता के बाद, सलमान ने कथित तौर पर अपने चुनिंदा फैंस से मुलाकात की और अपने भविष्य की परियोजनाओं और दर्शकों की उनसे अपेक्षाओं के बारे में उनसे सुझाव और राय ली.