menu-icon
India Daily

Salman Khan Birthday: प्रोडक्शन हाउस से लेकर पनवेल में फार्महाउस तक, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान

27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान ने 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. आइए उनके बर्थडे के खास मौके पर जानें उनकी शानदार संपत्तियों और इनकम के सोर्स के बारे में.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Salman Khan Birthday
Courtesy: Social Media

Salman Khan Birthday: सलमान खान का नाम बॉलीवुड के सबसे बड़े और फेमस एक्टर्स में शुमार है. 27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान ने 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी दूसरी फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. 36 साल के करियर में सलमान ने ना सिर्फ अपने फैंस का दिल जीता, बल्कि अपार धन-दौलत भी कमाई.

आइए उनके बर्थडे के खास मौके पर जानें उनकी शानदार संपत्तियों और इनकम के सोर्स के बारे में.

सलमान खान की कुल संपत्ति

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की कुल संपत्ति करीब 2,900 करोड़ रुपये है. उनके पास फिल्म निर्माण, फिटनेस, पर्सनल केयर ब्रांड और कई और बिजनेस हैं.

  1. फिल्म प्रोडक्शन:

    • 2011 में सलमान ने 'सलमान खान फिल्म्स' (SKF) की शुरुआत की थी.
    • SKF ने 'चिल्लर पार्टी' जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्में बनाई.
  2. फैशन और फिटनेस ब्रांड्स:

    • सलमान का कपड़ों का ब्रांड 'बीइंग ह्यूमन' 2012 में लॉन्च हुआ.
    • उन्होंने SK-27 जिम ब्रांड के जरिए फिटनेस इंडस्ट्री में कदम रखा.
    • 2019 में उन्होंने FRSH ब्रांड के तहत ग्रूमिंग और पर्सनल केयर सेगमेंट में भी एंट्री की.

इसके अलावा सलमान ने Yatra.com में 5% हिस्सेदारी खरीदी है. वे ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट्स के जरिए भी मोटी कमाई करते है. बता दें की सलमान खान भारत के सबसे महंगे टीवी शो होस्ट हैं और 'बिग बॉस' के लिए सबसे ज्यादा फीस लेते हैं.


बेशकीमती संपत्तियां

1. बांद्रा का आलीशान अपार्टमेंट

  • सलमान के सी-फेसिंग ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है.

2. पनवेल फार्महाउस

  • उनका फार्महाउस 150 एकड़ में फैला है, जिसमें जिम और स्विमिंग पूल है.
  • इस संपत्ति की अनुमानित कीमत 80 करोड़ रुपये है.

3. गोराई बीच हाउस

  • सलमान का 5-बीएचके बीच हाउस एक शानदार प्रॉपर्टी है.
  • इसमें जिम, थिएटर और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हैं।
  • यह घर उन्होंने अपने 51वें बर्थडे पर करीब 100 करोड़ रुपये में खरीदा था.

सलमान का कार कलेक्शन

सलमान खान कार लवर हैं और उनके पास कई लग्जरी कारें हैं.

  • मर्सिडीज बेंज (82 लाख रुपये)
  • BMW X6 (1.15 करोड़ रुपये)
  • टोयोटा लैंड क्रूजर (1.29 करोड़ रुपये)
  • ऑडी आरएस7 (1.4 करोड़ रुपये)
  • रेंज रोवर (2.06 करोड़ रुपये)
  • ऑडी आर8 (2.31 करोड़ रुपये)
  • लेक्सस LX470 (2.32 करोड़ रुपये)

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर

  • सलमान खान प्रति फिल्म 100 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं.
  • ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट परफॉर्मेंस से भी उनकी आय का बड़ा हिस्सा आता है.

सलमान खान ने अपनी मेहनत, अभिनय कौशल और बिजनेस वेंचर्स के जरिए सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं. उनके फैंस को उनके बर्थडे के मौके पर भाईजान से नई उम्मीदें और प्यार है.