Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का नाम न केवल उनकी फिल्मों, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहता है. उनके रिश्तों और अफेयर के चर्चे भी काफी होते हैं. ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ और सोमी अली जैसी एक्ट्रेसेस के साथ उनके नाम जुड़े हैं, बावजूद इसके सलमान आज भी कुंवारे हैं. हाल ही में, सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान को ब्रेकअप को लेकर कुछ अहम सलाह देते नजर आए, जो उन्होंने यूट्यूब चैनल 'डंब बिरयानी' पर दी.
सलमान खान ने अरहान से बात करते हुए ब्रेकअप के बाद टूटे हुए दिल को संभालने के लिए एक दिलचस्प तरीका बताया. उनका कहना था कि अगर कोई आपको छोड़कर चला जाए, तो इसे दिल से स्वीकार करना चाहिए. सलमान ने उदाहरण देते हुए कहा, 'अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे ब्रेकअप कर लेती है, तो उसे जाने देना चाहिए.' उन्होंने इस स्थिति को बैंड-एड से तुलना करते हुए कहा, 'जैसे बैंड-एड को आप धीरे-धीरे नहीं निकालते, बल्कि तेजी से निकालते हो, ठीक वैसे ही इस स्थिति में भी आपको किसी को जाने देना चाहिए.'
सलमान ने आगे कहा कि, 'आप एक कमरे में जाकर खूब रोओ और फिर बाहर आकर सामान्य हो जाओ. बस, सामने से पूछो 'क्या चल रहा है, कैसा चल रहा है?' और फिर अगले दिन से जिंदगी को आगे बढ़ाना चाहिए जैसे कुछ हुआ ही न हो.'
सलमान खान ने रिश्तों में 'रिस्पेक्ट' की अहमियत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हर रिश्ते में एक दूसरे की इज्जत और सम्मान होना बेहद जरूरी है. अगर किसी रिश्ते में इज्जत का अभाव हो, तो उस रिश्ते को छोड़ देना चाहिए. सलमान ने यह भी कहा कि यदि आपको लगता है कि आपने किसी रिश्ते में कोई गलती की है, तो उसे स्वीकार कर माफी मांग लेनी चाहिए.
सलमान ने आगे यह भी कहा कि अगर आप एक रिश्ते में कई सालों से हैं और आपको लगता है कि आपको धोखा दिया गया है, तो उस रिश्ते को खत्म करने में हिचकिचाएं नहीं. उन्होंने सलाह दी कि सोचिए कि अगर कोई गलतफहमी या धोखा हुआ है, तो अब उसे 6 महीने बीत चुके हैं और उस स्थिति को अब छोड़ देना चाहिए.
सलमान ने अपनी बातचीत के दौरान एक और महत्वपूर्ण बात कही कि ब्रेकअप के बाद व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में उसे हार मानकर बैठना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हर मुश्किल समय के बाद खुशी आनी तय है, बस हमें उस समय को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ने की दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए.