बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देते हुए सलमान खान की आंखों में आए आंसू, सामने आया वीडियो
बता दें कि बाबा सिद्दीकी ही वो शख्स थे जिन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान के बीच की दुश्मनी को खत्म कर उनके बीच सुलह कराई थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.
Bollywood News: एनसीपी नेता महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर पाकर बॉलीवुड एक्टर और उनके करीबी दोस्त सलमान खान उनके परिवार को सांत्वना देने अस्पताल पहुंचे थे. आज फिर से सलमान खान अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे.
बाबा सिद्दीकी के घर से निकलते ही सलमान की आंखें नम हो गईं. दोस्त की मौत से भावुक हुए सलमान खान नम आंखों के साथ कैमरे में कैद हो गए. भावुक हुए सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सलमान खान का रोना बता रहा है कि सलमान और सिद्दीकी के बीच कितने गहरे संबंध थे. इस वीडियो को पैपराजी Sneh Zala ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है.
बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचा पूरा खान परिवार
इससे पहले रविवार को दिन में बालीवुड की तमाम हस्तियां बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंची. सलमान खान का पूरा परिवार उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा था. सलमान की कथित प्रेमिका यूलिया वंतूर सोहेल खान, शूरा खान, अर्पिता खान शर्मा और अलवीरा अग्निहोत्री के साथ बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे थे. उनके साथ-साथ बीजेपी नेता शाइना एनसी भी बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचीं.
सलमान ने रोकी बिग बॉस की शूटिंग
बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलते ही सलमान खान ने कथित तौर पर बिग बॉस 18 की शूटिंग रोक दी थी और तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. बता दें कि बाबा सिद्दीकी ही वो शख्स थे जिन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान के बीच की दुश्मनी को खत्म कर उनके बीच सुलह कराई थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.