Salman Khan On Pahalgam Attack: शाहरुख खान के बाद सलमान खान ने भी मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. अभिनेता ने पोस्ट किया 'पृथ्वी पर स्वर्ग कश्मीर नरक में बदल रहा है. बेकसूर लोगों को टारगेट किया जा रहा है, मेरी संवेदना उनके परिवार वालों के साथ है. एक भी निर्दोष को मरना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.'
Also Read
- फिर विवादों में आई कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी', राइटर ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ने का लगाया आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
- पहलगाम अटैक पर ऋतिक रोशन ने किया दुख जाहिर, पोस्ट शेयर कर एक्टर ने जानें क्या कहा?
- दो दिन पहले पहलगाम में पति संग हनीमून मना रही थीं अनुराग कश्यप की बेटी, पोस्ट शेयर कर जानें क्या कहा?
Kashmir,heaven on planet earth turning into hell. Innocent people being targeted, my heart goes out to their families . Ek bhi innocent ko marna puri kainath ko marne ke barabar hai
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 23, 2025
बता दें कि सलमान खान ने कश्मीर में 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग की थी और कुछ सीन पहलगाम में शूट किए थे. अभिनेता को पहलगाम के खूबसूरत लोकेशन जरूर याद होंगे, जहां उन्होंने कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म के लिए शूटिंग की थी. सलमान के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस हमले की निंदा की है. ऋतिक रोशन ने एक्स पर लिखा, "पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले से मैं बहुत परेशान, निराश और दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. न्याय और मानवता की भावना प्रबल हो.'
Deeply disturbed, disgusted and heartbroken with the cowardly act of Terrorism that took place in Pahalgam. My condolences to the families of the departed souls, may they rest in peace. Prays for the speedy recovery of those injured. May justice and the spirit of humanity prevail…
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 23, 2025
मंगलवार शाम को दुखद खबर मिली कि कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकवादी हमला हुआ है और इसमें कथित तौर पर 26 लोगों की जान चली गई है. इस हमले में कई लोग मारे गए हैं, इसके अलावा कश्मीर के कुछ लोगों की भी जान चली गई है. बॉलीवुड सितारों से लेकर साउथ सेलेब्स और टीवी कलाकारों तक, सभी ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की है.