menu-icon
India Daily

कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर सलमान खान का फूटा गुस्सा, पोस्ट शेयर कर बोले- 'जन्नत को जहन्नुम बनाया जा रहा...'

शाहरुख खान के बाद सलमान खान ने भी मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. अभिनेता ने पोस्ट किया 'पृथ्वी पर स्वर्ग कश्मीर नरक में बदल रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. एक भी निर्दोष को मरना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.'

auth-image
Edited By: Antima Pal
Salman Khan On Pahalgam Attack,

Salman Khan On Pahalgam Attack: शाहरुख खान के बाद सलमान खान ने भी मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. अभिनेता ने पोस्ट किया 'पृथ्वी पर स्वर्ग कश्मीर नरक में बदल रहा है. बेकसूर लोगों को टारगेट किया जा रहा है, मेरी संवेदना उनके परिवार वालों के साथ है. एक भी निर्दोष को मरना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.'

बता दें कि सलमान खान ने कश्मीर में 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग की थी और कुछ सीन पहलगाम में शूट किए थे. अभिनेता को पहलगाम के खूबसूरत लोकेशन जरूर याद होंगे, जहां उन्होंने कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म के लिए शूटिंग की थी. सलमान के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस हमले की निंदा की है. ऋतिक रोशन ने एक्स पर लिखा, "पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले से मैं बहुत परेशान, निराश और दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. न्याय और मानवता की भावना प्रबल हो.'

मंगलवार शाम को दुखद खबर मिली कि कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकवादी हमला हुआ है और इसमें कथित तौर पर 26 लोगों की जान चली गई है. इस हमले में कई लोग मारे गए हैं, इसके अलावा कश्मीर के कुछ लोगों की भी जान चली गई है. बॉलीवुड सितारों से लेकर साउथ सेलेब्स और टीवी कलाकारों तक, सभी ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की है.