menu-icon
India Daily

Bam Bam Bhole Song: होली पर खूब जमेगा सलमान खान संग रंग, भाईजान की फिल्म 'सिकंदर' का 'बम-बम भोले' गाना हुआ रिलीज

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का एक और धमाकेदार गाना 'बम-बम भोले' रिलीज हो गया है. इस गाने को भाईजान के फैंस खूब पसंद कर रहे है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bam Bam Bhole Song
Courtesy: social media

Bam Bam Bhole Song: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का दूसरा गाना 'बम-बम भोले' आउट हो गया है. इस गाने में सलमान और रश्मिका की गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. यह गाना जश्न के सभी रंगों को अपने में समेटे हुए है. इसमें रैप और डांस के लिए बेहतरीन कंपोजिशन है जो रंगों के इस त्योहार पर प्रशंसकों को उत्साहित करने का वादा करता है.

सलमान खान को होली के गाने में देखना मंत्रमुग्ध कर देने वाला है, लेकिन निर्माता साजिद नाडियाडवाला द्वारा दर्शकों के लिए यह एक शानदार तोहफा है. यह गाना रंगों की बौछार है, जिसमें प्रीतम का जोशीला और शानदार संगीत है, साथ ही शान, देव नेगी और अंतरा मित्रा की आवाजें भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देती हैं. शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन द्वारा लिखित और प्रस्तुत किया गया रैप, किड रैपर भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) के साथ मिलकर ट्रैक में एनर्जी वाइब ला रहा है.

गाने की बीट्स और हाई-एनर्जी वाइब्स से भरपूर

चाहे टीजर हो या पहला गाना, ज़ोहरा जबीन, सिकंदर की हर दूसरी चीज हिट रही है और अब 'बम बम भोले' फिल्म का एक और चार्ट-टॉपिंग ट्रैक है. गाने की बीट्स और हाई-एनर्जी वाइब्स से भरपूर, इस गाने में सलमान खान के बेजोड़ सीक्वेंस और इलेक्ट्रिफ़ाइंग डांस मूव्स हैं, जिनके साथ खूबसूरत रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी हैं.

एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, सिकंदर टीजर रिलीज और कुछ दिनों पहले रिलीज हुए गाने जोहरा जबीन के बाद से चर्चा बटोर रहा है. सलमान खान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म इस ईद 2025 पर दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.