नई दिल्ली: सोशल मीडिया में आए दिन कोई न कोई ऐसी तस्वीर होती है जिसको देखकर फैंस के होश उड़ जाते है. इसी बीच अभी हाल ही में एक फोटो जमकर वायरल हो रही है. यह तस्वीर बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान और फुटबॉल के भगवान कहे जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो की है जिसमें दोनों साथ में सऊदी अरब में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नैनो के बीच एक मुक्केबाजी का मैच देखने गए थे. अब आपको बता दें कि यह तस्वीर जब से सामने आई है फैंस इसे जमकर पसंद कर रहे है.
This post is restricted to Salman Khan & Cristiano Ronaldo fans🔥
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) October 29, 2023
Show me the most unexpected crossover of this year!#SalmanKhan #CristianoRonaldo #friends #ChandlerBing #INDvsENG #INDvENG #ElClasico pic.twitter.com/Te1Y51PZj1
दरअसल, ट्विटर पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसमें सलमान खान क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पत्नी जॉर्जिना के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और हर कोई इसे काफी पसंद कर रहा है. सलमान और क्रिस्टियानो दोनों तस्वीर में काफी लगन से मुक्केबाजी का मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों की इस तस्वीर के बाद फैंस अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पा रहे हैं और उनका कहना हैं कि यह फोटो इंटरनेट की सबसे क्रॉसओवर तस्वीर है.
Salman bhai ka attitude dekh rahe ho 😃😃
— md kaif 🇮🇳 (@iamkaif07) October 29, 2023
Sakht londa hai apne Radhey bhai ♥️
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) October 29, 2023
Sallu bhai be like : "yaar ye Georgina se baat kaise karuuuu...."
— Meet Patel (@MeetP23) October 29, 2023
Hahahaha 😂
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) October 29, 2023
Apne Sallu bhai stud hai 😂
आपको बता दें कि यह बॉक्सिंग मैच सऊदी अरब में हो रहा है जहां सलमान खान पहुंचे थे. उनके साथ क्रिस्टियानो को देख फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. इस फोटो पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा सलमान भाई का एटीट्यूड देख रहे हो. वहीं एक यूजर ने लिखा सख्त लौंडे है राधे भाई. एक यूजर ने लिखा सलमान खान सोच रहे हैं कि यार ये जॉर्जिना से कैसे बात करूं. वहीं एक यूजर का कहना हैं कि अपने सल्लू भाई स्टड है. वहीं एक ने लिखा एक खूबसूरत लड़की के बीच दो जेंटलमैन.