साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार ने शाहरुख खान के साथ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी जो कि जवान है. इस फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया कि ये थिएटर पर छा गई और इसने करोड़ों की कमाई की. अब इस बीच सलमान खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, एटली कुमार भाईजान के साथ भी एक फिल्म बनाने वाले है. यह एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म होगी. अब इस खबर के बाद सल्लू भाई के फैंस खुशी से झूम रहे हैं.
दरअसल, Salman Khan और atlee kumar दोनों एक प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं जिसको सन पिक्चर्स प्रोड्यूस करेगा. खबरों की मानें तो सलमान और एटली एक साल से अपने आईडिया पर डिस्कस कर रहे हैं और जल्द दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं. खबरों की मानें तो काफी बात करने के बाद दोनों को एक ऐसा आइडिया मिला है जिसमें दोनों राजी हैं.
सलमान खान फिल्म के लिए हामी भर चुके हैं और अब एटली स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं. एटली अब भाईजान को अपनी स्क्रिप्ट सुनाएंगे जिसके बाद दोनों डेट को लेकर फाइनल करेंगे और फिर शूटिंग शुरू होगी. आपको बता दें कि फिल्म साल 2025 पर फ्लोर पर आने को तैयार है.
सलमान खान के अलावा बात करें तो एटली कुमार किसी साउथ के सुपरस्टार को भी अपनी फिल्म में कास्ट करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक इस नाम से पर्दा नहीं उठा है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द इस नाम से भी Atlee Kumar पर्दा उठाएंगे.
वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों भाईजान सिकंदर फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है. दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.