Sikandar Advance Booking: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस के अंदर काफी क्रेज है. 'सिकंदर' की मंगलवार सुबह से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और खास बात यह है कि फिल्म ने कुछ घंटों में ही करोड़ों का बिजनेस कर लिया है.
SALMAN KHAN - 'SIKANDAR' ADVANCE BOOKING OPEN NOW... The wait is finally over – #Sikandar arrives THIS SUNDAY [30 March 2025].
Book your tickets 🔗: https://t.co/QlCWpWsrBG#SalmanKhan | #RashmikaMandanna | #Sathyaraj | #ARMurugadoss | #SajidNadiadwala | #SikandarEid2025 pic.twitter.com/31CEurRiMF
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2025
सलमान खान और रश्मिका मंदाना अभिनीत सिकंदर 30 मार्च को रिलीज़ होने से बस कुछ ही दिन दूर है. ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस सप्ताह अपनी रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है, जो गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद के त्यौहारों का तिहरा जश्न लेकर आ रही है. बढ़ते उत्साह के बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग आखिरकार शुरू हो गई है, जिससे दर्शकों को इस साल के सबसे बड़े सिनेमाई जश्न के लिए अपनी सीट बुक करने का मौका मिल रहा है.
कुछ ही घंटों में बिक गए करोड़ों टिकट
ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग पोर्टल BookMyShow पर मुंबई में सिकंदर के लिए सबसे महंगी टिकट की कीमत 2,280 रुपये है, जिसमें 70 रुपये का सुविधा शुल्क शामिल है. फिल्म की कुछ ही घंटों में ओपनिंग डे के लिए करीब तीन करोड़ की प्री-सेल्स बुकिंग हो चुकी है. 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कमाई हो रही है. एडवांस बुकिंग में ही कमाई के आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि फिल्म कमाई के मामले में इतिहास रचने जा रही है.
इससे पहले आज हाल ही में एक प्रमोशनल वीडियो में सलमान खान, आमिर खान और ए आर मुरुगादॉस दिखाई दिए थे. आमिर ने मुरुगादॉस से पूछा कि उनमें और सलमान में से असली सिकंदर कौन है. वीडियो के आखिर में ए आर मुरुगादॉस के चेहरे पर एक हैरान कर देने वाली मुस्कान दिखाई देती है. वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "एआर मुरुगादॉस के साथ अमर प्रेम का अंदाज़! #सिकंदरमीटगजनी."