सिनेमाघरों में 31 साल बाद फिर दिखेगी सलमान खान-आमिर की जोड़ी, इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' से होगी कड़ी टक्कर

हाल ही में सलमान खान और आमिर खान एक वीडियो में खूब मजेदार बातें करते हुए दिखाई दिए थे. तभी से फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि दोनों एक्टर्स क्या एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि अब हाल ही में ये जोड़ी आपको सिनेमाघरों में दोबारा देखने को मिलने वाली है. जी हां चलिए जानते हैं कि आखिर दोनों सुपरस्टार की कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है.

social media

Andaz Apna Apna Re Release: हाल ही में सलमान खान और आमिर खान एक वीडियो में खूब मजेदार बातें करते हुए दिखाई दिए थे. तभी से फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि दोनों एक्टर्स क्या एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि अब हाल ही में ये जोड़ी आपको सिनेमाघरों में दोबारा देखने को मिलने वाली है. जी हां चलिए जानते हैं कि आखिर दोनों सुपरस्टार की कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है.

31 साल बाद फिर दिखेगी सलमान खान-आमिर की जोड़ी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आमिर खान और सलमान खान की कोई लेटेस्ट मूवी नहीं बल्कि साल 1994 की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' दोबारा री-रिलीज हो रही है. सलमान और आमिर की यह फिल्म 31 साल बाद 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में वापसी करेगी. दोनों की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की दोबारा रिलीज की खबर ने फैंस में एक्साइटमेंट भर दी है.

हाल ही में सलमान खान और आमिर खान की 1994 की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किए जाने की पुष्टि की गई थी. यह खुलासा किया गया था कि यह कल्ट क्लासिक इस अप्रैल में वापसी करेगी. अब कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' से टक्कर लेगी. इस खबर को सुनकर सलमान और आमिर के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. बता दें कि इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त परफॉर्म कर रही है.