menu-icon
India Daily

Salim Khan Birthday: कब शादी करेंगे सलमान खान? पिता सलीम खान का जवाब सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी

Salim Khan Birthday: आज, 24 नवंबर 2024, को बॉलीवुड के दिग्गज पटकथा लेखक, एक्टर और फिल्म मेकर सलीम खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक बार सलीम खान से सवाल किया गया कि सलमान खान आखिर कब शादी करेंगे. इस पर सलीम खान ने अपने खास अंदाज से जवाब देकर सबको खूब हंसाया था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Salim Khan Birthday
Courtesy: Instagram

Salim Khan Birthday: आज, 24 नवंबर 2024, को बॉलीवुड के दिग्गज पटकथा लेखक, एक्टर और फिल्म मेकर सलीम खान का जन्मदिन है. इस खास मौके पर, एक बार फिर याद करते हैं वह दिलचस्प पल, जब सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान की शादी को लेकर ऐसा मजेदार जवाब दिया, जिसने सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया.  

एक पुराने इंटरव्यू के दौरान, सलीम खान से सवाल किया गया कि सलमान खान आखिर कब शादी करेंगे. इस पर सलीम खान ने अपने खास अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'शादी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है—एक लड़की और सलमान. कई बार ऐसा हुआ कि लगभग शादी तक बात पहुंची, लेकिन फिर चूक गए.'  

कब शादी करेंगे सलमान खान

सलीम खान ने कहा कि अब इन बातों की उन्हें आदत हो गई है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब सलमान की किस्मत में होगा, तभी शादी करेंगे. इस विषय पर और गहराई में जाते हुए सलीम जी ने मजाकिया लहजे में कहा, 'अब न तो हम यह कह सकते हैं कि उनका करियर सेट नहीं है, न यह कि वह बहुत छोटे हैं. मेरे पास कोई और 'बचाव' नहीं है.'  

'टेंशन का असर नहीं होता'  

जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान की शादी को लेकर उन्हें तनाव महसूस होता है, तो सलीम खान ने हंसते हुए जवाब दिया, 'अब टेंशन के इतने आदी हो गए हैं कि इम्यून हो गए हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि सलमान की मां को भी इस बात की आदत हो चुकी है और उन्होंने इसे नियति मान लिया है.  

सलीम खान ने मजेदार अंदाज में निष्कर्ष देते हुए कहा, 'मैंने कहा कि जब शादी होगी, तो मैं सिर्फ कोट और टाई पहनकर चला जाऊंगा.'  

सलमान की पोस्ट ने दिल छू लिया  

21 नवंबर को सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक खास पोस्ट साझा की, जिसमें उनके रिश्ते की खूबसूरती झलक रही थी. तस्वीरों में सलीम खान को उनकी पहली बाइक, 'ट्रायम्फ टाइगर 100, 1956' के साथ दिखाया गया. एक फोटो में सलमान उनके साथ खड़े नजर आए, जबकि दूसरी में वे खुद बाइक पर स्टाइलिश पोज दे रहे थे.  

इस पोस्ट के साथ सलमान ने कैप्शन लिखा, 'पिताजी की पहली बाइक, ट्रायम्फ टाइगर 100, 1956.'