Saira Bano: अपनी 50वीं वेडिंग एनिवर्सरी सायरा बानो को सता रही दिलीप कुमार की याद, पुराना वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

Saira Bano: 11 अक्टूबर 2023 को दोनों की शादी के 50 साल पूरे हो गए. ऐसे में सायरा बानो ने दिलीप कुमार को याद करते हुए एक वीडियो साझा किया है जो कि काफी प्यारा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सायरा ने काफी प्यारा और लंबा-चौड़ा कैप्शन भी दिया है.

नई दिल्ली: 11 अक्टूबर का दिन हिंदी सिनेमा के लिए काफी मायने में खास है क्योंकि इस दिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन होता है. वहीं दूसरी तरफ हिंदी सिनेमा की बेहतरीन जोड़ी सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी भी इसी दिन हुई थी. दिलीप कुमार भले ही इस दुनिया में न हो लेकिन दोनों के बीच का प्यार अभी तक जीवित है. 11 अक्टूबर 2023 को दोनों की शादी के 50 साल पूरे हो गए. ऐसे में सायरा बानो ने दिलीप कुमार को याद करते हुए एक वीडियो साझा किया है जो कि काफी प्यारा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सायरा ने काफी प्यारा और लंबा-चौड़ा कैप्शन भी दिया है.

यूजर्स ने दी शुभकामनाएं

आपको बता दें कि सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी किसी लैला मजनू और हीर-रांझा से कम नहीं है. इन दोनों की लव स्टोरी की हर कोई मिसालें देते है. आपको बता दें कि सायरा बानो के इस पोस्ट पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा बॉलीवुड की शानदार जोड़ी को शादी की सालगिरह मुबारक हो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा वाह क्या जोड़ी है.