AR Rahman And Saira Banu Divorce: 19 नवंबर, 2024 को म्यूजिक की दुनिया के दिग्गज एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 सालों के वैवाहिक जीवन के बाद अलग होने की घोषणा की. यह खबर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लिए चौंकाने वाली थी. सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने जोड़े की ओर से एक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि की और तलाक से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया पर खुलकर बात की. रोशनी डाली।
एआर रहमान भारतीय संगीत इंडस्ट्री के सबसे धनी कलाकारों में से एक हैं. उनकी संपत्ति का अनुमान लगभग 1,728 करोड़ से 2,000 करोड़ रुपये के बीच है. यह चर्चा गर्म थी कि तलाक के बाद सायरा बानो को उनकी संपत्ति का आधा हिस्सा मिल सकता है. इस पर उनके वकील ने जवाब देते हुए कहा,
'भारत में, तलाक के बाद 50% संपत्ति पाने का विचार केवल एक मिथक है. यह कानून में कहीं भी दर्ज नहीं है. अदालत में संपत्ति के बंटवारे का फैसला पूरी तरह से दलीलों, संपत्तियों और देनदारियों के हलफनामों और मामले के संदर्भ पर निर्भर करता है.'
वंदना ने यह भी जोड़ा कि एआर रहमान और सायरा बानो ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है, जिससे गुजारा भत्ता का सवाल ही नहीं उठता.
वंदना शाह ने मीडिया को बताया कि तलाक के पीछे का कारण जोड़े के रिश्ते में लंबे समय से चल रहा भावनात्मक तनाव है. उन्होंने कहा, 'इस फैसले को हल्के में नहीं लिया गया है. यह दोनों की सहमति और समझदारी का नतीजा है.'
हालांकि, वकील ने तलाक के कारणों का खुलासा करने से इनकार किया और इस जोड़े की प्राइवेसी बनाए रखने का आग्रह किया.
कुछ अफवाहों ने इस अलगाव को एआर रहमान की बासिस्ट मोहिनी डे से जोड़ने की कोशिश की. इस पर वंदना शाह ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'यह पूरी तरह से बकवास और निराधार है. मैं इसे कानूनी अवमानना मानती हूं और उन लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहूंगी जो इस तरह के मुद्दे उठाते हैं.'