menu-icon
India Daily

'नादानियां' के ट्रेलर से इब्राहिम अली ने जीता लोगों का दिल, सैफ और अमृता के बेटे का शर्टलेस अवतार देखने के लिए फैंस बेकरार

एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'नादानियां' के ट्रेलर में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Ibrahim Ali Khan
Courtesy: x

Nadaaniyan trailer: एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'नादानियां' के ट्रेलर में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है. शनिवार को रिलीज़ हुए ट्रेलर में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर भी नज़र आ रही हैं. युवा अभिनेताओं ने फैंस और फिल्म प्रेमियों के बीच काफ़ी चर्चा बटोरी है.

फिल्म के ट्रेलर में इब्राहिम ख़ुशी का दिल तोड़ते हुए, अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं. दर्शकों को फ़िल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार करवा रहे हैं. कई दर्शकों ने इब्राहिम के अभिनय की तारीफ़ की है, कुछ ने तो यहां तक कह दिया है कि वह 'एक अभिनेता बनने के लिए ही पैदा हुए हैं.'

इंस्टाग्राम यूजर्स ने लुटाया प्यार 

कुछ इंस्टाग्राम यूज़र्स ने इब्राहिम के लुक पर भी कमेंट किया और मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि वे सिर्फ़ उनके शर्टलेस सीन के लिए नादानियां देखेंगे. एक यूज़र ने लिखा, "उनके हाव-भाव बिना कोशिश किए ही बहुत कुछ कह देते हैं!" जबकि दूसरे ने कमेंट किया कि, "इब्राहिम में वाइब है!"

7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

शौना गौतम द्वारा निर्देशित और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित यह फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह फिल्म धड़कन अभिनेता सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी के पुनर्मिलन का भी प्रतीक है. उनके अलावा, नादानियां में जुगल हंसराज और दीया मिर्जा भी सहायक भूमिकाओं में हैं.