menu-icon
India Daily

'फेल हुआ सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम...', 'नादानियां' में नहीं दिखा छोटे नवाब का कमाल, लोगों ने कमेंट कर लिए खूब मजे

Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां, 7 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. रोमांटिक ड्रामा में इब्राहिम ने 'अर्जुन मेहता' का किरदार निभाया है. दूसरी ओर, खुशी कपूर है जिन्होंने 'पिया जय सिंह' एक युवा लड़की का रोल निभाया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ibrahim Ali Khan
Courtesy: Social Media

Ibrahim Ali Khan:  सारा अली खान ने 2018 में अपनी फिल्म केदारनाथ के साथ बॉलीवुड में शानदार शुरुआत की थी. अब एक्ट्रेस का भाई यानी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के डेब्यू से बहुत उम्मीदें थीं. सारा ने 2023 में कान फिल्म फेस्टिवल में उनके लिए उत्साह दिखाया और बताया कि कैसे उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन ऐसा लगता है कि नेटिजन्स उन्हें एक एक्टर के रूप में देखने से इनकार करते हैं, क्योंकि वे फिल्म को लेकर अपनी असहमति जताते हैं.

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां, 7 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. रोमांटिक ड्रामा में इब्राहिम ने 'अर्जुन मेहता' का किरदार निभाया है. दूसरी ओर, खुशी कपूर है जिन्होंने 'पिया जय सिंह' एक युवा लड़की का रोल निभाया है.

नादानियां में खुशी कपूर के आगे फीके पड़े इब्राहिम

नादानियां की कहानी दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है और कैसे वे प्यार की एक पेचीदा कहानी में एकजुट होते हैं क्योंकि पिया अर्जुन को उसके प्रेमी के रूप में अभिनय करने के लिए हर हफ्ते 25,000 रुपये देती है. समय के साथ, उनका रिश्ता नाटक, जुनून और अजीब भावनाओं के जाल में उलझ जाता है. जबकि कहानी दिलचस्प लगती है, दर्शक दोनों के अभिनय से जुड़ने में विफल रहे. इब्राहिम की एक्टिंग देख लोगों ने तरह तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. यहां तक की कुछ ने तो सैफ अली खान को अपने बेटे को एक्टिंग सिखाने तक की नसीहत दे डाली.

इब्राहिम के काम पर नेटिजेंस का रिएक्शन

इब्राहिम अली खान अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेटे हैं. दूसरी ओर, खुशी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं. यह फेक्ट कि ये दोनों बॉलीवुड हस्तियों बेहद बड़े परिवारों से आते. फिल्म का एक क्लिप रेडिट पर अपलोड किया गया था, और तब से, इंटरनेट पर मीम्स की धूम मची हुई है.

इस फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म शौना गौतम ने डायरेक्ट की है इसका निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत किया है.