menu-icon
India Daily

सैफ अली खान बनने जा रहे हैं मुख्य चुनाव आयुक्त, देश को बताएंगे कैसे कराए गए थे पहले आम चुनाव

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान निर्देशक राहुल ढोलकिया के साथ मिलकर एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में एक्टर भारत के पहले चुनाव मुख्य आयुक्त का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saif Ali Khan Upcoming Movie:
Courtesy: Social Media

Saif Ali Khan Upcoming Movie: सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' के प्रमोशन में बिजी हैं. ओटीटी पर यह फिल्म अपनी रिलीज की तारीख के करीब पहुंच रही है, वहीं एक्टर 'रईस' के निर्देशक राहुल ढोलकिया के साथ मिलकर एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

सैफ अली खान बनने जा रहे हैं मुख्य चुनाव आयुक्त

सूत्रों के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में टीम शहर के अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग करेगी. सैफ ने प्रतीक गांधी और दीपक डोबरियाल के साथ एक चार्ज सीक्वेंस किया था और अभिनेता मई के आखिर तक इस सीक्वेंस को शूट कर सकते हैं. 

जबकि प्रोजेक्ट की डिटेल्स को अभी ज्यादा रिवील नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभिनेता भारत के पहले चुनाव मुख्य आयुक्त सुकुमार सेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित सैफ 'फुले' अभिनेता प्रतीक गांधी और 'सेक्टर 36' अभिनेता दीपक डोबरियाल के साथ नजर आएंगे.

देश को बताएंगे कैसे कराए गए थे पहले आम चुनाव

बायोपिक में सुकुमार सेन की यात्रा और भारत के पहले आम चुनावों का नेतृत्व करने के उनके सफर को दिखाया जाएगा. क्योंकि यह अवधि अक्टूबर 1951 से फरवरी 1952 के बीच की थी, इसलिए प्रोडक्शन डिजाइन में 1950 के दशक के भारत को दर्शाने के लिए विशाल सेट बनाए गए. बता दें कि अभिनेता ने अपने करियर कई भूमिकाएं निभाई हैं. अब एक नए अपकमिंग प्रोजेक्ट के साथ सैफ अली खान अपने फैंस के बीच उत्साह और रोमांच को फिर से बढ़ाने के लिए तैयार है.

ज्वेल थीफ में नजर आएंगे सैफ

इस बीच सैफ अगली बार 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' में जयदीप अहलावत के साथ नजर आएंगे. अभिनेता कुणाल कपूर और निकिता दत्ता के साथ अभिनय कर रहे हैं. कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित ओटीटी फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा समर्थित है और 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.