menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर चाकू से हमला कर आरोपी ने बदला था अपना भेष, नई तस्वीर आई सामने

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर को मुंबई के बांद्रा में हुई घटना के एक दिन बाद की एक नई तस्वीर में देखा गया. लेटेस्ट तस्वीर में संदिग्ध को नीली शर्ट पहने हुए देखा गया है, जबकि सैफ अली खान पर हमला करने वाली रात की क्लिप में उसने काली टी-शर्ट पहनी हुई थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saif Ali Khan Attacked
Courtesy: social media

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर को मुंबई के बांद्रा में हुई घटना के एक दिन बाद की एक नई तस्वीर में देखा गया. लेटेस्ट तस्वीर में संदिग्ध को नीली शर्ट पहने हुए देखा गया है, जबकि सैफ अली खान पर हमला करने वाली रात की क्लिप में उसने काली टी-शर्ट पहनी हुई थी.

सैफ पर चाकू से हमला कर आरोपी ने बदला था अपना भेष

सैफ अली खान के घर और बांद्रा में एक होटल के पास से मिले सीसीटीवी फुटेज में हमलावर को अपनी हाथ बांधकर नीली शर्ट पहने और एक बैग लिए हुए देखा गया. यह तस्वीर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किए जाने के अगले दिन की है. हमलावर जिसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है, हमले के बाद अगली सुबह 8 बजे तक बांद्रा में था.

हमलावर का पहला सीन बांद्रा की उस इमारत के अंदर से था, जहां सैफ अली खान पर हमला हुआ था. इसमें आरोपी को सीढ़ियों से उतरते हुए और लगे सीसीटीवी पर एक नज़र डालते हुए दिखाया गया था. ताजा फोटो में आरोपी शख्स को एक बैग लेकर जाते हुए देखा गया था. 

आरोपी की नई तस्वीर आई सामने

बता दें कि 54 साल के एक्टर सैफ अली खान को बुधवार रात उनके घर में घुसे एक शख्स ने छह बार चाकू घोंपा. सैफ अली खान की गर्दन, पेट और पीठ पर चाकू लगने के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है. बॉलीवुड अभिनेता को चाकू मारने के बाद संदिग्ध व्यक्ति मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 35 टीमें बनाई हैं. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डॉक्टर्स ने निकाला 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा 

सैफ की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है. डॉक्टर्स का कहना है कि "अगर चाकू सिर्फ़ 2 मिमी और अंदर चला जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी. हमने सर्जरी करके उसे निकाल दिया. आज उनकी हालत पहले से ठीक है. घाव धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और उन्हें कोई न्यूरोलॉजिकल कमी नहीं है."