menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान के हमलावर आरोपी शरीफुल की कराई गई आइडेंटिफिकेशन परेड, पहचानने पहुंचीं जेह और तैमूर की नर्स

सैफ अली खान चाकूबाजी मामले में पुलिस की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है. घरेलू स्टाफ की गवाही, सीसीटीवी फुटेज और दूसरे पुख्ता सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मजबूत केस तैयार किया जा रहा है. और पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saif Ali Khan Stabbing Case
Courtesy: Social Media

Saif Ali Khan Stabbing Case: मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर हुए चाकूबाजी हमले के मामले में एक नया मोड़ आया है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की पहचान परेड कराई, जो बुधवार को आर्थर रोड जेल में आयोजित की गई. इस परेड के दौरान, एक्टर के घरेलू स्टाफ ने आरोपी की पहचान कर ली, जिससे मामले की जांच और मजबूत हो गई है.

पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास में लूट के इरादे से घुसपैठ की थी. हालांकि, चीजें उसकी प्लैनिंग के मुताबिक नहीं हुईं. जब सैफ अली खान ने उसका सामना किया, तो अफरा-तफरी मच गई और इस दौरान एक्टर को कई गंभीर चोटें आईं. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने घर में चोरी की योजना बनाई थी, लेकिन सैफ के मौजूद होने की उम्मीद नहीं कर रहा था. इस कारण उसने हमले को अंजाम दिया और भागने की कोशिश की.

घरेलू स्टाफ ने की आरोपी की पहचान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में हुई पहचान परेड में सैफ अली खान के कर्मचारी एलियाम्मा फिलिप और घरेलू सहायिका जुनू मौजूद थीं. उन्होंने मुख्य आरोपी की पहचान की, जिससे पुलिस के पास मजबूत सबूत जुटाने में मदद मिली.

मुंबई पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ ये सबूत मौजूद हैं:

  • सीसीटीवी फुटेज, जिसमें आरोपी की स्पष्ट तस्वीरें कैद हैं.
  • पॉजिटिव फेस रिकॉग्निशन टेस्ट, जिससे यह साबित हुआ कि आरोपी वही व्यक्ति है जो सीसीटीवी में नजर आ रहा था.

कैसे हुई पहचान परेड?

आरोपी की पहचान परेड एक तहसीलदार और पांच पंचों की मौजूदगी में कराई गई. इस प्रोसेस के दौरान, गवाहों को 10 संदिग्धों की लाइन-अप दिखाई गई, जिनकी शारीरिक विशेषताएं—जैसे कद-काठी, त्वचा का रंग और ऊंचाई—एक जैसी थीं. पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में लिए जाने के एक हफ्ते बाद पहचान परेड आयोजित की गई. 31 जनवरी को मुंबई पुलिस ने आरोपी का चेहरे की पहचान टेस्ट भी किया था, जिसमें सकारात्मक पुष्टि हुई कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति शरीफुल इस्लाम शहजाद ही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी बांग्लादेश का निवासी है और वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने पैतृक गांव भागने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, पुलिस ने उसे ठाणे के हीरानंद एस्टेट में धर दबोचा. मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 311, 312, 331(4), 331(6) और 331(7) के तहत मामला दर्ज किया है.