menu-icon
India Daily

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने लगाया 'जय श्रीराम' का नारा तो यूजर्स भी बोले- ये होते हैं संस्कार

बॉलीवुड के नवाब परिवार के शहजादे, सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अक्सर अपनी चुलबुली और मजाकिया शख्सियत के कारण सुर्खियों में रहते हैं. उनकी हाजिर जवाबी और दिलचस्प अंदाज ने उन्हें फैंस के बीच एक खास पहचान दिलाई है. 

auth-image
Edited By: Priya Singh
ibrahim ali khan
Courtesy: x

बॉलीवुड के नवाब परिवार के शहजादे, सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अक्सर अपनी चुलबुली और मजाकिया शख्सियत के कारण सुर्खियों में रहते हैं. उनकी हाजिर जवाबी और दिलचस्प अंदाज ने उन्हें फैंस के बीच एक खास पहचान दिलाई है. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उनका यही अंदाज देखने को मिला.  

इब्राहिम अली खान का यह वीडियो उस समय का है जब वे जिम जाने के लिए तैयार हो रहे थे. इस दौरान उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया और उनसे फोटो खिंचवाने की जिद की. इस पर इब्राहिम ने हंसी मजाक करते हुए कहा, 'पहले एक आए, फिर दो, और आज तो तीन लोग आ गए हैं.' उनका यह मजाकिया अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आया.  

'जय श्रीराम' के नारे और फैंस के साथ फोटो  

वहीं, वीडियो में एक और दिलचस्प पल तब आया जब इब्राहिम के पास खड़े फैंस ने उनसे 'जय श्रीराम' के नारे लगाने के लिए कहा. इब्राहिम ने बिना किसी हिचकिचाहट के उन फैंस के साथ 'जय श्रीराम' के नारे लगाए और इसे कई बार दोहराया. उनके इस कदम को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करने लगे.

इब्राहिम अली खान की लोकप्रियता  

इब्राहिम अली खान की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है, खासकर उनके अनोखे अंदाज और हंसी मजाक के कारण. इसके अलावा, उनका धर्म और संस्कृति के प्रति सम्मान भी साफ नजर आता है, जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा गया. फैंस की नजर में इब्राहिम की यह सहजता और विनम्रता उन्हें और भी प्यारा बनाती है.  

इब्राहिम अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और लोग उनकी इस मासूमियत और खुशी को लेकर जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इब्राहिम अली खान को संस्कार कितने अच्छे मिले हैं. वहीं दूसरे यूजर ने कहा- आने वाली जेनरेशन का ये सबसे अच्छा हिरो बनेगा.