menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Attack: 'शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ...', सोहा अली खान ने भाई सैफ की हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट

सैफ अली खान पर घर में हुए हमले के बाद वो बहुत बुरी तरह से घायल हो गए थे. उनकी बहन सोहा ने उनकी हेल्थ पर बड़ी बात कही है. उन्होनें बताया कि अब उनके भाई कैसे हैं. साथ ही वो फैंस का शुक्रिया अदा भी करती नजर आईं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Saif Ali Khan Attack
Courtesy: Pinteres

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान 16 जनवरी को अपने घर पर डकैती की कोशिश की घटना के दौरान कई चोटों के बाद वर्तमान में लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. तब से प्रशंसक अभिनेता को शुभकामनाएं भेज रहे हैं. हाल ही में, सोहा अली खान ने अभिनेता के स्वास्थ्य की जानकारी साझा की और सभी को धन्यवाद भी दिया.

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सोहा ने सैफ की सेहत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'हम बहुत खुश हैं कि वह ठीक हो रहे हैं और हम बहुत आभारी हैं और हम बहुत खुशकिस्मत और आभारी महसूस करते हैं कि उनकी हालत और खराब नहीं हुई. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.'

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इस बीच, मुंबई पुलिस ने रविवार को चाकू घोंपने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में भी पेश किया. आरोपी हमलावर का वीडियो वायरल हो गया है. इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, हम देख सकते हैं कि पुलिस ने आरोपी को कोर्ट से बाहर निकाल लिया है. उसका चेहरा ढका हुआ है और वह वैन की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

रविवार को बांद्रा कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. कोर्ट ने कहा कि आरोपी की हिरासत की मांग जायज है क्योंकि यह जांच का शुरुआती चरण है. कोर्ट ने फैसला सुनाया, 'हम मुंबई पुलिस की मांग से संतुष्ट हैं. आरोपी ने एक सेलिब्रिटी के घर में घुसकर उस पर हमला किया है. पुलिस को उस दिन उसके द्वारा पहने गए कपड़े बरामद करने की जरूरत है. इसलिए, हिरासत में पूछताछ की जरूरत है. पुलिस को आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद करना होगा. विद्वान बचाव पक्ष ने कहा है कि आरोपी को बीएनएस की धारा 43ए के तहत कोई नोटिस नहीं दिया गया था.'

आरोप पुख्ता

अदालत ने कहा, 'बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की दलीलों पर विचार करने के बाद मुझे लगता है कि उनके आरोप पुख्ता हैं. जांच अभी शुरुआती चरण में है. आरोपी को आज ही गिरफ्तार किया गया है. इसलिए पुलिस द्वारा जांच के लिए पर्याप्त समय मांगना उचित है.'

आरोपी की 14 दिन की हिरासत की मांग करते हुए पुलिस ने कहा, 'हमलावर निर्दयी है क्योंकि उसने सैफ अली खान पर कई बार चाकू से वार किया. हमें और सबूत जुटाने के लिए उसे हिरासत में रखने की जरूरत है.'

सैफ अली खान के घर में हमला

जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि आरोपी ने 16 जनवरी को मुंबई स्थित सैफ अली खान के घर में हमला किया था. अधिकारी ने कहा, "हमने घाव से चाकू का एक हिस्सा बरामद किया है, दूसरा अपराध स्थल से बरामद किया गया और तीसरा गायब है. हमें उसे बरामद करना है. हमें उस दिन उसके पहने हुए कपड़े खोजने हैं. साथ ही, आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है। हमें जांच करनी है कि वह कहां से आया था. वह हाल ही में मुंबई आया था.'

इस हफ्ते बांद्रा में सैफ अली खान के घर पर डकैती की कोशिश की गई. लुटेरे से हाथापाई के बाद अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए. सैफ अली खान को गुरुवार को सुबह करीब 2:30 बजे उनके बांद्रा वेस्ट अपार्टमेंट में गर्दन और कंधे सहित छह बार चाकू घोंपा गया. उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच घंटे की लंबी सर्जरी के बाद उनकी रीढ़ से ब्लेड का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया.