menu-icon
India Daily

इस एक्ट्रेस के साथ लिप सीन करने पर सैफ अली खान को लगा था बेहद अजीब, एक्टर ने बताई थी अजीबो-गरीब वजह

सैफ अली खान ने इस मशहूर अभिनेत्री के साथ किसिंग सीन फिल्माने के अपने अनुभव के बारे में एक चौंकाने वाला राज खोला. शूटिंग के दौरान अभिनेत्री के अजीब व्यवहार ने उन्हें चौंका दिया, जिससे उनका सीन और भी ज्यादा खराब हो गया.

auth-image
Edited By:
Saif Kissing Scene
Courtesy: social media

Saif Kissing Scene: सैफ अली खान सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं, जिनके बहुत सारे फैंस हैं. उन्होंने अपने ऑन-स्क्रीन अभिनय से बड़े पैमाने पर दर्शकों का ध्यान खींचा है. एक्शन थ्रिलर से लेकर सस्पेंस और कॉमेडी तक, सैफ ने कई किरदार में शानदार भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी और करीना कपूर सहित बॉलीवुड की कुछ टॉप अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. सैफ ने कई ऑन-स्क्रीन सीन शेयर किए हैं, जिनमें से कुछ सबसे यादगार हैं.

इस एक्ट्रेस के साथ लिप सीन करने पर सैफ अली खान को लगा था बेहद अजीब

सैफ ने अपनी फिल्मोग्राफी से लोगों का दिल जीता है जो एक अभिनेता के रूप में उनकी प्रतिभा को साबित करता है. मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और हम तुम में अपनी शानदार कॉमेडी टाइमिंग दिखाने से लेकर ओमकारा में अपने इंटेंस ड्रामा और रेस में एक्शन को साबित करने तक, सैफ ने अपने अभिनय से बॉक्स ऑफिस रैंकिंग पर अकेले ही अपना दबदबा बनाया है. सैफ ने ऑन-स्क्रीन रोमांस का भरपूर आनंद लिया, उनके कुछ किसिंग सीन ने लोगों का दिल जीता और सिजलिंग केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस ने लोगों को दीवाना बना दिया. हालांकि एक ऐसी अभिनेत्री है जिसके साथ सैफ को किसिंग सीन करते समय अजीबोगरीब पलों का सामना करना पड़ा.

एक्टर ने बताई थी अजीबो-गरीब वजह

सैफ अली खान के एक अजीबोगरीब किसिंग सीन के बारे में खुलासे ने लोगों में उत्सुकता जगा दी है. उन्होंने बताया कि उनकी को-स्टार ने उनसे कहा कि वे स्वीकार करें कि वे उन्हें किस करना चाहते हैं, जिससे उनका अनुभव और भी असहज हो गया. जिस अभिनेत्री की बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि रानी मुखर्जी हैं, जिनके साथ सैफ ने 2004 में पहली बार फिल्म "हम तुम" में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.

यह मामला हम तुम के टाइटल ट्रैक में किसिंग शॉट के दौरान हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी और सैफ दोनों ने यशराज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में इस बारे में खुलकर बात की. वीडियो में रानी ने पूछा, 'क्या आपको याद है कि किसिंग शॉट करने में हम कितने डरे हुए थे?' जिस पर सैफ ने जवाब दिया, 'मुझे याद है कि किसिंग शॉट करने में आप कितने डरे हुए थे.'

'तुम मुझे किस नहीं करना चाहती हो'

सैफ ने कबूल किया कि किसिंग सीन शूट करते समय रानी मुखर्जी का बेहद अच्छा व्यवहार देखकर वह चौंक गए थे. उन्होंने कहा, 'आपने कहा, 'सुनो, तुम कहती हो कि तुम मुझे किस नहीं करना चाहती हो.' तो मैंने कहा, 'मैं ऐसा नहीं कह सकता! मेरे बॉस ने मुझसे कहा है, इसलिए मुझे यह करना होगा.' आपने कहा, 'नो, मुझे नहीं लगता कि हमें यह करना चाहिए.' सैफ ने आगे कहा, 'यह सिनेमा के इतिहास का सबसे खराब किस था. यह बहुत अजीब था. इससे मैं बहुत अनकंफर्टेंबल हो गया क्योंकि तुम बहुत असहज थीं.