menu-icon
India Daily

एक बार फिर Race 4 में धूम मचाएंगे सैफ अली खान! रमेश तौरानी ने एक्टर की वापसी को लेकर दिया अपडेट

Race 4 Update: पॉपुलर 'रेस' फ्रेंचाइजी की अपकमिंग चौथा पार्ट से जुड़े हर एक अपडेट पर फैंस नजर गड़ाए हुए हैं. काफी समस फैंस के मन में सवाल था कि सैफ अली खान रेस 4 में नजर आएंगे कि नहीं. अब फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी इसे लेकर लोगों को अपडेट दिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Saif Ali Khan Race 4
Courtesy: Pinterest

Saif Ali Khan: पॉपुलर 'रेस' फ्रेंचाइजी की अपकमिंग चौथा पार्ट से जुड़े हर एक अपडेट पर फैंस नजर गड़ाए हुए हैं. काफी समय से फैंस के मन में सवाल था कि सैफ अली खान रेस 4 में नजर आएंगे कि नहीं. वहीं, फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी इसे लेकर लोगों को अपडेट दिया है. प्रोडक्शन हाउस टिप्स फिल्म्स के संस्थापक तौरानी ने कहा कि 'रेस 4' में सैफ अली खान बाकि के साथ लीड करते हुए नजर आएंगे. 

रमेश तौरानी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि फिल्म 2025 में दस्तक देगी. रमेश तौरानी ने कहा, "सैफ अली खान रेस फ्रेंचाइजी में वापस नजर आएंगे और इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने पहली दो फिल्मों में काफी अच्छा काम किया है". वह आगे कहते हैं, "सैफ अली खान के साथ कई और कलाकर भी होंगे. फिलहाल हम स्क्रिप्ट और स्टार्स को अंतिम रूप दे रहे हैं."

रमेश तौरानी ने दी जानकारी

रमेश तौरानी ने कहा, "हमने अभी निर्देशक को भी अंतिम रूप नहीं दिया है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले अगले साल ऑफिशियल अनाउसमेंट करेंगे." जानकारी के लिए बता दें, इस फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों को निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था. वहीं, तीसरा पार्ट का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया था. 

कब हुई रेस फ्रेंचाइजी की शुरुआत?

रेस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2008 में हुई थी. जिसमें सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे. इसके बाद सैफ अली खान ने  2013 की सीक्वल 'रेस 2' के लिए वापसी की थी. इसमें दीपिका पादुकोण के साथ जॉन अब्राहम ने विलेन का रोल निभाया था. दोनों फिल्म सक्सेसफुल साबित हुई थी. मीडिया रिपोट्स की मानें तो 'रेस 4' के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी साइन किया गया है. फिलहाल इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.