Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमले के समय कहां थी करीना? मुंबई पुलिस ने चार्जशीट में बताई पूरी कहानी
बांद्रा पुलिस को दिए अपने बयान में सैफ ने कहा कि 15 जनवरी, 2025 को शाम करीब 7.30 बजे उन्होंने अपने बेटों के साथ खाना खाया, जबकि करीना काम पर चली गईं. रात के खाने के बाद उन्होंने टीवी देखा और रात करीब 10 बजे सो गए.

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे है. इस मामले में अब चार्जशीट में बताया गया है कि सैफ के हमले को दौरान करीना कहां थी और उस रात का पूरा वाक्या कि आखिर उस रात क्या-क्या हुआ था.
सैफ अली खान पर हमले के समय कहां थी करीना?
सैफ ने कहा कि रात के खाने के बाद उन्होंने टीवी देखा और रात करीब 10 बजे सो गए. उनके दोनों बेटे सोने के लिए अपने कमरे में चले गए. उनके बड़े बेटे तैमूर को केयरटेकर गीता ने सुला दिया, जबकि छोटे बेटे जेह को जुनू और एलियामा ने सुला दिया.
मुंबई पुलिस ने चार्जशीट में बताई पूरी कहानी
उन्होंने यह भी बताया कि रात 2 बजे केयरटेकर जुनू उनके कमरे में चिल्लाते हुए आया कि कोई जेह बाबा के कमरे में चाकू लेकर घुस आया है और पैसे मांग रहा है. जब वे पहुंचे तो सैफ ने देखा कि जेह के बिस्तर के दाईं ओर एक आदमी खड़ा है. वह आदमी काले कपड़े पहने हुए था, वह लगभग 5 फीट 5 इंच लंबा, लगभग 30 से 35 साल का था. उसके दाहिने हाथ में चाकू और बाएं हाथ में ब्लेड था.
हमलावर ने सैफ को कई बार चाकू मारे
सैफ ने पूछा, "तुम कौन हो? तुम्हें क्या चाहिए?" तब तक हमलावर ने सैफ को कई बार चाकू मारे - उसकी गर्दन, पीठ, हाथ, छाती और पैरों पर. यह हमला देखकर करीना चिल्लाई, 'जेह को जल्दी से बाहर निकालो', उस समय, एलियामा और करीना ने जेह को उस कमरे से बाहर निकाला.
सैफ ने हमलावर को धक्का दिया
सैफ ने यह भी बताया कि उन्होंने चोर को पकड़ लिया, लेकिन वह लगातार हमला करता रहा. सैफ की केयरटेकर गीता ने घुसपैठिए को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने पीछे से उन पर भी हमला कर दिया. इसके बाद सैफ ने हमलावर को धक्का दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद सैफ और गीता जान बचाने के लिए कमरे से बाहर भागे और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. सैफ खुद को बचाने के लिए किसी चीज की तलाश में 12वीं मंजिल पर गया. इसके बाद सैफ का नौकर हरि और अन्य लोग मदद के लिए आए. उन्होंने घुसपैठिए की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला.
नौकर और तैमूर सैफ को अस्पताल ले गए
इसके बाद करीना ने सभी को नीचे जाने को कहा. वे सभी लिफ्ट लेकर बिल्डिंग के गेट पर गए. सैफ ने बताया कि नीचे आने के बाद करीना ने देखा कि उसके शरीर से बहुत खून बह रहा था. इसलिए उनके नौकर हरी और एलियामा ने एक ऑटो-रिक्शा रोका और उसे अस्पताल पहुंचाया.
पीठ से चाकू का टुकड़ा निकाला गया
उन्होंने आगे बताया कि जब वह और हरी रिक्शा में जाने वाले थे, तो उनके बेटे तैमूर ने जिद की, 'मैं पापा के साथ जाना चाहता हूं.' सैफ, तैमूर और हरी के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उसकी पीठ से चाकू का टुकड़ा निकाला गया है. फिर उसे आगे के इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
Also Read
- Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार के फैंस के लिए गुड न्यूज! रिलीज से पहले ही मिला 'केसरी 2' देखने का मौका, जान लें कैसे?
- नम आंखों से मनोज कुमार को दोनों बेटों ने दी आखिरी विदाई, हरिद्वार में किया अस्थि विसर्जन, देखें वीडियो
- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही की मन की इच्छा होगी पूरी, अरमान को इस वजह से छोड़ देगी अभिरा, शो में आएगा नया मोड़