menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Attack: सैफ के हमलावर का नया वीडियो आया सामने, हेडफोन खरीदते दिखा

सैफ अली खान पर हमला करने वाले युवक का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बांद्रा के पास हेडफोन खरीदते नजर आ रहा है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह तस्वीर घटना से पहले की है या बाद की.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Saif Ali Khan
Courtesy: x

Saif Ali Khan: सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश के दौरान चाकू घोंपने वाले व्यक्ति की नई तस्वीरें सामने आई हैं, क्योंकि उसे गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान तीसरे दिन भी जारी है. इनमें एक तस्वीर में वह पीली शर्ट में दिख रहा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना से पहले ली गई थी या बाद में. घटना के करीब छह घंटे बाद सुबह करीब 9 बजे दादर में एक स्टोर से हेडफोन खरीदते हुए वह फिर से सीसीटीवी में कैद हुआ.

बांद्रा में 12 मंजिला इमारत 'सतगुरु शरण' के अंदर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से यह चौथा दृश्य सामने आया है, जहां अभिनेता अपनी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान और बेटों तैमूर और जेह के साथ रहते हैं. घुसपैठिए को अंदर दो बार देखा गया - मिस्टर खान की मंजिल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों से चढ़ते हुए और भागते हुए.

ट्रेन में चढ़ने का शक

बाद में उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन पर नए कपड़े पहने देखा गया, जहां वह नीली शर्ट में नजर आया. उसे दादर में मोबाइल स्टोर पर भी वही शर्ट पहने देखा गया. संदेह है कि घुसपैठिया बांद्रा स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा था.

सैफ अली खान की हालत

गुरुवार की सुबह सैफ अली खान ने घुसपैठिए से लड़ने की कोशिश की थी, इस दौरान उनके शरीर 6 जगह हमला किया गया था. इसमें से एक उनकी रीढ़ के पास थी. खून से लथपथ अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां सर्जरी से उनकी जान बच गई. कल एक अपडेट में, डॉक्टरों ने कहा कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है और वह चलने में सक्षम हो गए हैं.

मेड ने क्या बताया?

सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह की देखभाल करने वाली एक मेड, जिसने घर में सबसे पहले आरोपी को देखा था और उसका सामना किया था. उसने बताया कि वह एक सांवले रंग का और दुबला-पतला आदमी था. एलियामा फिलिप्स के अनुसार, उसकी उम्र शायद तीस से कम होगी और उसकी लंबाई लगभग 5 फीट 5 इंच थी.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि हमलावर बगल के परिसर की दीवार फांदकर फायर शाफ्ट के सहारे उस मंजिल पर पहुंचा जहां अभिनेता रहते थे. माना जा रहा है कि वह उसी रास्ते से भागा. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कल कहा कि पुलिस ने कई सुराग जुटाए हैं और जल्द ही संदिग्ध तक पहुंच जाएगी.

एक संदिग्ध को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा

कल आरोपी से मिलते-जुलते चेहरे वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जिससे कई लोगों को लगा कि हमलावर को पकड़ लिया गया है. लेकिन बाद में पुलिस ने कहा कि उसका सैफ अली खान मामले से कोई लेना-देना नहीं है. मुंबई पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीमों की संख्या बढ़ाकर 30 कर दी है. पुलिस रात में इलाके में घूमने वालों के साथ-साथ पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज लोगों से भी पूछताछ कर रही है. कल कम से कम 15 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया था.