Saif Ali Khan Property: सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित आवास पर 16 जनवरी को तड़के उनके घर में घुसे एक व्यक्ति ने हमला किया था. आरोपी जेह के कमरे में घुस गया था और अपने परिवार को बचाने की कोशिश में, सैफ बीच में आ गए और उन पर चाकू से छह बार वार किया गया. बाद में अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई. संदिग्ध शरीफुल इस्लाम को कुछ दिनों बाद मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया. इन सबके बीच रिपोर्ट्स की मानें तो अब सैफ अली खान की भोपाल की 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति भी खतरे में है.
सैफ खो देंगे पटौदी पैलेस?
भोपाल का अहमदाबाद पैलेस, स्टाफ हाउस और उसके आसपास की हजारों एकड़ जमीन और इमारतें शहर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सरकार ने इन संपत्तियों को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया है. शत्रु संपत्ति अभिरक्षक अधिनियम के अनुसार, भारत से पाकिस्तान या चीन गए नागरिकों की संपत्तियों को शत्रु संपत्ति कहा जाता है.
भोपाल के तत्कालीन नवाब हमीदुल्ला खान की बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान बंटवारे के बाद पाकिस्तान चली गईं. भारत में उनकी संपत्ति तब उनकी छोटी बेटी साजिदा सुल्तान को दे दी गई थी. साजिदा को उत्तराधिकारी भी घोषित कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने इफ्तिखार अली खान पटौदी से शादी की और इस तरह यह भव्य संपत्ति पटौदी के पास चली गई.
एक्टर के हाथ से निकली 15,000 करोड़ की संपत्ति?
हमीदुल्ला खान मंसूर अली खान पटौदी के नाना थे. इसलिए, अब, पटौदी पैलेस सैफ अली खान का है. लेकिन, यह संपत्ति अब विवाद में है.अगर इसे शत्रु संपत्ति माना जाएगा तो यह सरकार की हो जाएगी. सैफ के परिवार ने शत्रु संपत्ति के तहत इस संपत्ति के अधिग्रहण के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी. स्टे लगाया गया था, लेकिन अब स्टे हटा लिया गया है. इससे सरकार के लिए संपत्ति अपने अधीन लेने का रास्ता साफ हो गया है.
इन सबके चलते सैफ को अपनी करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हो सकता है. इसी कानून के तहत सैफ अली खान की पटौदी परिवार की भोपाल स्थित 15,000 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति सरकार के पास जा सकती है.