पाइपलाइन से घर में घुसा, नौकरानी से बहस, सैफ पर जानलेवा हमला, कैसी है पटौदी खानदान के नवाब की हालत?

सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. हमेशा विवादों से दूर रहने वाले सैफ पर गुरुवार की रात एक हमला हुआ. हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी चल रही है.

Social Media

Saif Ali Khan: पटौदी खानदान के नवाब और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. हमेशा विवादों से दूर रहने वाले सैफ पर गुरुवार की रात एक हमला हुआ. एक अज्ञात शख्स उनके घर में घुस आया और सैफ पर चाकू से वार किया. हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी चल रही है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, रात करीब 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुसा. उसने सबसे पहले वहां मौजूद नौकरानी से बहस की. जब यह बहस बढ़ने लगी तो सैफ ने इंटरफेयर किया और स्थिति को संभालने की कोशिश की. लेकिन यह शख्स गुस्से में आ गया और चाकू से सैफ पर 2-3 वार कर दिए. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई.

सैफ की PR टीम ने बताया एक्टर का हाल

सैफ की PR टीम ने इस मामले में बयान जारी किया है. उनके अनुसार, 'सैफ के घर में चोरी की कोशिश हुई थी. इस दौरान सैफ को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी सर्जरी चल रही है. यह एक पुलिस केस है और हम स्थिति की जानकारी अपडेट करते रहेंगे.'

करीना कपूर की टीम ने भी बयान जारी किया. उनके अनुसार, 'हमले में सैफ के हाथ में चोट लगी है. उनके अलावा परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं. मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है.'

हमले में सैफ को लगी गंभीर चोटें

सूत्रों की मानें तो सैफ को कुल छह जगहों पर चोटें आई हैं. इनमें से एक चोट उनकी गर्दन पर और दूसरी रीढ़ के पास है, जो काफी गहरी है. अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन और न्यूरो सर्जन की टीम उनका इलाज कर रही है. घटना के दौरान सैफ की नौकरानी भी घायल हुई, लेकिन उसे हल्की चोटें आई हैं.

घटना के वक्त सैफ का पूरा परिवार घर पर मौजूद था. करीना कपूर और उनके दोनों बच्चे भी उसी घर में थे. पुलिस जांच में पाया गया कि हमलावर सैफ के घर में एक पाइपलाइन के जरिए घुसा, जो सीधे उनके बेडरूम में खुलती है. चौकीदार ने किसी संदिग्ध को घर में घुसते हुए नहीं देखा था.

हमले के वक्त सैफ ने बहादुरी दिखाते हुए अपने परिवार को बचाने के लिए चोरों से सीधा मुकाबला किया. इसी दौरान चोरों ने सैफ पर चाकू से हमला किया और फिर मौके से फरार हो गए.

पुलिस जांच जारी

मुंबई पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर बाहरी थे या पहले से बिल्डिंग परिसर में काम करते थे. घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.

इस घटना ने सैफ के फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर हर कोई उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है.