BJ, बिजॉय दास, विजय दास या मोहम्मद इलियास...सैफ अली खान पर हमला करने वाले ने बता दिए अपने कई नाम, पुलिस के भी छूटे पसीने
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद से हर कोई सहमा हुआ है. आखिरकार पुलिस को इस केस में जीत हासिल हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि एक चीज जो अभी भी परेशान कर रही है वो है हमलावर का नाम.
Saif Ali Khan Attacker Name: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के पास एक लेबर कैंप के नजदीकी झाड़ियों से पकड़ा गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, लेकिन इस दौरान एक हैरान करने वाला पहलू सामने आया है – आरोपी लगातार अपना नाम बदल-बदल कर बता रहा है.
क्या है सैफ पर हमला करने वाले का असली नाम?
पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और ठाणे के एक बार में काम करता था. आरोपी ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि वह ही सैफ और करीना के घर में घुसा था और सैफ पर चाकू से हमला किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी अब तक अपने चार अलग-अलग नाम बता चुका है - बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास और बीजे. इस स्थिति में पुलिस आरोपी के असली नाम का पता लगाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वह बार-बार अपने नाम बदल रहा है.
इससे पहले, शनिवार को पुलिस ने हमले से जुड़े एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया था. इसके अलावा, मुंबई से भी दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. इन सभी से पूछताछ की जा रही है ताकि हमले के पीछे के अन्य पहलुओं का खुलासा किया जा सके.
करीना के बयान से डर का संकेत
सैफ अली खान पर हुए इस हमले से उनकी पत्नी करीना कपूर खान काफी घबराई हुई हैं. करीना ने पुलिस के सामने बयान दर्ज करवाया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था और उनका बचाव किया था. उन्होंने यह भी कहा कि हमलावर जहांगीर (सैफ और करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि सैफ बीच में आए थे.
करीना ने यह भी बताया कि हमले के दौरान घर में कीमती जूलरी खुले में रखी थी, लेकिन हमलावर ने कोई सामान नहीं चुराया. आरोपी अत्यधिक आक्रामक था और उसने सैफ पर कई बार चाकू से हमला किया. घटना के बाद करीना इतनी घबराई हुई थीं कि उनकी बहन करिश्मा ने उन्हें अपने घर ले लिया.
क्या हुआ था सैफ पर हमले की रात
16 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक अनजान व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा. जब सैफ अली खान आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, तो आरोपी से उनकी हाथापाई हो गई. गुस्से में आए हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से वार किए थे, जिसके कारण सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
इस हमले में सैफ की बच्चों की नैनी भी घायल हो गई थीं. हमलावर के भाग जाने के बाद, सैफ खुद तैमूर के साथ ऑटो में बैठकर मुंबई के लीलावती अस्पताल गए थे. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ के पास फंसे चाकू के टुकड़े की सर्जरी की, और राहत की बात यह है कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं.