सैफ अली खान पर हमला करने वाला मोहम्मद आलियान गिरफ्तार, आरोपी बार में करता था काम
सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी मोहम्मद आलियान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी मुंबई के ठाणे से हुई है.
Saif Ali Khan Attacker Arrested: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद आलियान उर्फ BJ के रूप में हुई है. पकड़ा गया युवक ठाणे के एक बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था. पुलिस ने उसे ठाणे के लेबर कैंप इलाके से पकड़ा. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया. युवक ने कुबूल किया कि उसने ही 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला किया था.
आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम बदलकर 'विजय दास' बताया था. पुलिस की जांच में आरोपी का पोस्टर मुंबई और आसपास के इलाकों में लगाया गया था. सीसीटीवी फुटेज में वह सैफ के घर की सीढ़ियों से उतरता हुआ देखा गया था. अब पुलिस उसे बांद्रा लाकर पूछताछ करेगी.
एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया
इसके पहले, पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था, जिसका नाम आकाश है. वह मुंबई का रहने वाला बताता है और रेलवे सुरक्षा बल ने उसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा. पुलिस को उसकी मोबाइल लोकेशन से जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया. उसके पास एक बैग था, जो सैफ अली खान के घर के पास के सीसीटीवी में देखा गया था.
बांद्रा में आरोपी से होगी पूछताछ
पुलिस ने बताया कि आरोपी ठाणे में Ricky's बार में हाउसकीपिंग का काम करता था. पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मोहम्मद आलियान उर्फ BJ को मुख्य आरोपी बता रही है. विले पार्ले पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक वही शख्स है, जो सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के लिए वॉन्टेड था. पुलिस ने बताया कि अब इसे बांद्रा लाकर पूछताछ की जाएगी.
16 जनवरी को सैफ पर हुआ था हमला
16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर में एक अनजान व्यक्ति घुस आया था. सैफ की पत्नी के स्टाफ ने उसे देखा और शोर मचाया. इसके बाद, सैफ ने आकर आरोपी से हाथापाई की. इस दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह वार किए. सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब वह खतरे से बाहर हैं.