menu-icon
India Daily

ठाणे की झाड़ियों में छुपा था सैफ हमले का आरोपी, बचने के लिए बताया नकली नाम

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी ठाणे की झाड़ियों में छुपा था. पुलिस ने अब इसे गिरफ्तार कर लिया है. शुरू में बचने के लिए इसने अपना नकली नाम विजयदास BJ बताया था.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Saif Ali Khan attacker
Courtesy: x

Saif Ali Khan Case Update: सैफ अली खान पर हमले के मुख्य आरोपी मोहम्मद आलियान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहम्मद आलियान ठाणे की झाड़ियों में छुपकर बैठा था. पुलिस ने दबोच लिया है. शुरुआत में आलियान ने पुलिस को अपना नकली नाम विजयदास BJ बताकर गुमराह करने की कोशिश की. बाद में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. 

आरोपी की पहचान मोहम्मद आलियान उर्फ विजय दास (BJ) के रूप में हुई है. उसे ठाणे के लेबर कैंप इलाके के एक झाड़ी से पकड़ा गया, जहां वह छिपा हुआ था. आरोपी ने पुलिस के सामने यह कबूल किया कि उसने 16 जनवरी की रात सैफ और करीना के घर में घुसकर सैफ पर चाकू से हमला किया था. गिरफ्तार आरोपी को खार पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है.

पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी

पश्चिम बंगाल का रहने वाला मोहम्मद आलियान BJ ठाणे के Ricky's बार में हाउसकीपिंग वर्कर के तौर पर काम करता था. पुलिस ने विले पार्ले पुलिस स्टेशन की मदद से आरोपी को पकड़ा. आरोपी ने शुरुआत में अपना नाम विजय दास बताया था, ताकि अपनी असली पहचान से बच सके. 

9 बजे मीडिया को संबोधित करेगी पुलिस

मुंबई अपराध शाखा ने एक बयान में कहा, 'विजय दास, जो पहले मुंबई के एक पब में काम करता था, उसे आज पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा." पुलिस आज सुबह 9 बजे गिरफ्तारी के बारे में मीडिया को संबोधित करेगी.

पोस्टर की मदद से आरोपी की हुई पहचान

मुंबई पुलिस ने आरोपी के पोस्टर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुंबई और आसपास के इलाकों में लगाए थे, जिससे उसकी पहचान हो सकी. अब आरोपी को बांद्रा पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की जाएगी.

इसके पहले संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था

इससे पहले शनिवार को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था. इसके अलावा मुंबई से दो अन्य संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें से एक का नाम आकाश बताया जा रहा है.