सैफ अली खान पर हमला करने वाले घुसपैठ की हुई पहचान, चोरी के इरादे से घुसा और सीढ़ी से भागा
सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस की जांच अब नए मोड़ पर पहुंच चुकी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान हो चुकी है और यह घटना चोरी के इरादे से हुई थी.
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान हो चुकी है और यह घटना चोरी के इरादे से हुई थी. फिलहाल, सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
हमले की घटना गुरुवार रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुई. पुलिस के अनुसार, यह हमला उनके घर के बच्चों के कमरे में हुआ. घटना के दौरान सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर अपने बच्चों तैमूर और जहांगीर के साथ घर पर मौजूद थे.
चोरी के इरादे से घुसा था घुसपैठ
सैफ अली खान का अपार्टमेंट 7वीं मंजिल पर है, और पुलिस की जांच में यह सवाल उठा कि हमलावर वहां तक कैसे पहुंचा. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि घटना के दौरान जब महिला स्टाफ ने अज्ञात व्यक्ति को देखा और चिल्लाना शुरू किया, तो सैफ मौके पर पहुंचे. इसके बाद हमलावर और सैफ के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान महिला स्टाफ भी घायल हुई.
मुंबई पुलिस ने घटना से दो घंटे पहले तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें कोई भी व्यक्ति अपार्टमेंट बिल्डिंग में प्रवेश करते या बाहर निकलते हुए नहीं दिखा. पुलिस को मेन गेट पर किसी भी फोर्स एंट्री के निशान नहीं मिले हैं. इससे पुलिस को शक है कि हमलावर पहले से ही अपार्टमेंट के अंदर मौजूद था.
स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ जारी
घटना के बाद पुलिस ने सैफ अली खान के घर के पांच स्टाफ मेंबर्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने महिला स्टाफ को खास बयान के लिए बुलाया, क्योंकि उसने हमलावर को सबसे पहले देखा और चिल्लाना शुरू किया था.
घटना के वक्त सैफ अली खान ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, जिसके दौरान उनके ऊपर चाकू से हमला किया गया. इस हाथापाई में महिला स्टाफ को भी चोटें आईं. हमला होने के तुरंत बाद, सैफ अली खान के घर से पुलिस को फोन किया गया और वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस का मानना है कि हमलावर ने घटना को अंजाम देने के बाद अपार्टमेंट से सीढ़ियों के जरिए भागने की कोशिश की थी.
Also Read
- गाजा में शांति होगी बहाल, इजरायल-हमास युद्धविराम का भारत ने किया स्वागत, विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
- विराट से भिड़कर, बुमराह को सिक्स जड़कर ऑस्ट्रेलिया में हीरो बने सेम कॉन्सटन, सेल्फी के चक्कर में फैंस के साथ हुआ हादसा
- बधाई हो ISRO... आसमान में हासिल की नई उपलब्धि, ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत