menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Attack Case: 'कितना टाइम लगेगा...', खून से लथपथ सैफ ने खुद लिया था ऑटो, ड्राइवर ने बताया उस रात का पूरा वाकया

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार सुबह उनके घर पर चाकू घोंपने के बाद अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक ने इस घटना की पूरी कहानी बताई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saif Ali Khan Attack Case
Courtesy: social media

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार सुबह उनके घर पर चाकू घोंपने के बाद अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक ने इस घटना की पूरी कहानी बताई है. ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया कि जैसे ही खान उनकी गाड़ी में बैठे, उनका पहला सवाल था, "अस्पताल पहुंचने में कितना समय लगेगा?"

खून से लथपथ सैफ ने खुद लिया था ऑटो

सैफ अली खान फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं, गुरुवार की सुबह उनके बांद्रा इलाके में स्थित अपार्टमेंट में लुटेरे ने उनकी गर्दन, पेट और पीठ पर चाकू से कई वार किए थे. ऑटो-रिक्शा चालक ने उस रात के पूरे किस्से के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मैं अपने ऑटो से जा रहा था और अचानक मुझे गेट से एक आवाज सुनाई दी. एक महिला गेट के पास से मदद के लिए चिल्ला रही थी और कह रही थी कि रिक्शा रोको. शुरू में मुझे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान है और मैंने इसे किसी मारपीट का मामला समझा."

"अस्पताल पहुंचने में कितना समय लगेगा"

ऑटो ड्राइवर ने यह भी बताया कि सैफ अली खान खुद चलकर ऑटो में चढ़े. ड्राइवर ने कहा कि- "सैफ अली खान खुद चलकर मेरे पास आए और ऑटो में बैठ गए. वह घायल अवस्था में थे. उनके साथ एक छोटा बच्चा और एक और व्यक्ति था. ऑटो में बैठते ही सैफ अली खान ने मुझसे पूछा कि अस्पताल पहुंचने में कितना समय लगेगा. हम आठ से दस मिनट में पहुंच गए."

ड्राइवर ने बताया उस रात का पूरा वाकया

ड्राइवर ने आगे बताया कि- "उनकी गर्दन और पीठ से खून बह रहा था. उनका सफेद कुर्ता लाल हो गया था और बहुत ज़्यादा खून बह रहा था. मैंने किराया भी नहीं लिया. मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं उस समय उनकी मदद कर सका." इस बीच सैफ को लेकर डॉक्टरों ने कहा है कि उनपर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और दो से तीन दिनों में उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है. लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने कहा कि, "हमने सैफ अली खान को आराम करने की सलाह दी है."