कैसे हुआ था सैफ अली खान पर अटैक, मुंबई पुलिस करेगी रिक्रिएट
Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच के तहत अपराध स्थल की पुनर्रचना करेगी. आरोपी, शारिफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिला अमीन फकीर, को गिरफ्तार किया गया है. उसने 16 जनवरी को चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसकर उन्हें चाकू मारा. सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में क्राइम सीन को रिक्रिएट करने की योजना बना रही है. यह घटना 16 जनवरी 2025 को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में हुई थी, जब एक व्यक्ति ने उनसे लूटपाट करने की कोशिश की थी. आरोपी, शारिफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिला अमीन फकीर, एक 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक है, जिसे थाने शहर से गिरफ्तार किया गया है.
अदालत ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इस दौरान पुलिस शहजाद को सैफ अली खान के अपार्टमेंट में ले जाकर घटना के पूरे घटनाक्रम को रिक्रिएट करेगी. पुलिस का उद्देश्य इस हमले के पीछे के कारणों की गहराई से जांच करना है.
क्या है शहजाद का कहना:
शहजाद ने बताया कि वह सैफ अली खान के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था. शुरुआती जांच के अनुसार, शहजाद ने इमारत की सातवीं और आठवीं मंजिल तक चढ़ाई की, जहां सैफ अली खान, उनकी पत्नी करीना कपूर और उनके परिवार के लोग रहते हैं. वह फिर एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल तक चढ़ा और एक बाथरूम की खिड़की से सैफ के फ्लैट में घुस गया.
यहां तक कि सैफ अली खान के कर्मचारियों ने उसे देख लिया, जिसके बाद एक झड़प हुई और शहजाद ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया. सैफ अली खान को कई बार चाकू मारे गए और तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पांच घंटे लंबी सर्जरी हुई.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घटना की रिक्रिएट करने का फैसला किया है, जिससे इस हमले के कारणों का सही तरीके से पता चल सके.