menu-icon
India Daily

Sahil Khan Wedding: 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड से साहिल खान ने रचाई शादी, कपल ने बुर्ज खलीफा में किया ग्रैंड सेलिब्रेशन

साहिल खान ने दुबई में मिलिना एलेक्जेंड्रा से शादी कर ली है. दरअसल साहिल ने 9 फरवरी 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा से दूसरी शादी की थी. जो उनसे करीब 26 साल छोटी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sahil Khan Wedding
Courtesy: social media

Sahil Khan Wedding: अभिनेता और बिजनेसमैन साहिल खान ने 9 फरवरी, 2025 को अपने प्यार मिलिना एलेक्जेंड्रा से शादी कर ली. सामने आई फोटोज से ऐसा लग रहा है कि इस जोड़े ने दुबई में एक भव्य शादी की थी और साहिल की पत्नी, मिलिना को सफेद शादी का गाउन पहने देखा गया था. एक शानदार स्टाइल स्टेटमेंट बनाते हुए वह आकर्षक लग रही थीं. अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिन के लिए मिलिना एक सफेद गाउन में काफी स्टनिंग लग रही थी. 

26 साल छोटी गर्लफ्रेंड से साहिल खान ने रचाई शादी

बता दें कि साहिल को स्टाइल और एक्सक्यूज़ मी जैसी कॉमेडी फिल्में करने के लिए जाना जाता है. अभिनेता, जो फिटनेस क्षेत्र में एक बिजनेसमैन भी हैं, 14 फरवरी, 2025 को मिलिना के साथ अपनी शादी के वीडियो शेयर करने के बाद फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. अभिनेता ने अपने शादी के केक वीडियो में मिलिना के दुल्हन के लुक की एक छोटी सी झलक दी. 

कपल ने बुर्ज खलीफा में किया ग्रैंड सेलिब्रेशन

मिलिना के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को कर्ल किया, उन्हें ढीला बांधा रखा, लाल लिप शेड और काजल-रिम वाली आंखों का विकल्प चुना. उन्होंने हीरे का मुकुट और एक छोटा सा पेंडेंट पहनकर अपने लुक को बेहतरीन लुक दिया. साहिल के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक और तस्वीर थी जिसमें मिलिना उनकी बाहों में प्यार में खोई हुई दिख रही थीं. वह सफेद गाउन में फैशन-फॉरवर्ड लग रही थी जिसमें फ्लोई ट्यूल घूंघट था.

वहीं आज वैलेंटाइन डे पर एक्टर अपनी ग्रैंड वेडिंग की झलक फैंस को दिखाई. जो उन्होंने दुबई के बुर्ज खलीफा में की थी. तस्वीरों ने हर किसी को हैरान कर दिया है. साहिल खान ने इन तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करते हुए कैप्शन में ‘हैप्पी वैलेंटाइन डे’ लिखा है. वहीं फैंस भी अब दोनों की जोड़ी पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.