menu-icon
India Daily

स्टाइल में बेटी को भी दी मात! सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि का जलवा, ग्लैमरस लुक में बॉलीवुड हिरोइनों को भी छोड़ा पीछे

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर अपने फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी मां अंजलि तेंदुलकर ने स्टाइल के मामले में उन्हें भी पीछे छोड़ दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Anjali Tendulkar With Sara Tendulkar
Courtesy: Social Media

Anjali Tendulkar With Sara Tendulkar: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर अपने फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं.उन्हें कई बार दोस्तों संग पार्टी करते और फैमिली इवेंट्स में स्टाइलिश अवतार में देखा जाता है.उनका फैशन सेंस किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है.लेकिन इस बार उनकी मां अंजलि तेंदुलकर ने स्टाइल के मामले में उन्हें भी पीछे छोड़ दिया.

हाल ही में, सारा और अंजलि को एक साथ देखा गया, जहां पैपराजी ने उनके ग्लैमरस लुक को कैमरे में कैद कर लिया.दोनों ही वेस्टर्न लुक में नजर आईं, लेकिन इस बार सबकी नजरें सारा से हट कर अंजलि तेंदुलकर के एलिगेंट और ट्रेंडी अंदाज पर टिक गईं. 57 साल की अंजलि ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सभी को हैरान कर दिया और बेटी सारा का लुक उनके सामने कुछ हल्का नजर आया.

अंजलि तेंदुलकर का एलिगेंट लुक

अंजलि तेंदुलकर ने व्हाइट और ब्लू कलर की प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी, जिसमें कॉलर नेकलाइन और 3/4 स्लीव्स थे.इस ड्रेस पर फ्लोरल और चेक पैटर्न था, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा था.उन्होंने अपने आउटफिट को मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया, जिसमें ड्रॉप ईयररिंग्स और ब्रेसलेट शामिल थे.

Anjali Tendulkar With Sara Tendulkar
Anjali Tendulkar With Sara Tendulkar Social Media

इसके अलावा, अंजलि ने लुई वुइटन का एक्सपेंसिव बैग कैरी किया हुआ था और अपने लुक को Hermès Oran की ब्राउन सैंडल जिनकी कीमत लगभग 70,000 रुपये होगी के साथ कंप्लीट किया था. उनका यह लुक उम्र के साथ भी फैशन को बनाए रखने की शानदार मिसाल था.

सारा तेंदुलकर का कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक

सारा तेंदुलकर ने इस दौरान ग्रीन साटन शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहनी थी.उन्होंने अपनी शर्ट की स्लीव्स को कोहनी तक फोल्ड किया हुआ था और उनकी जींस का रिप्ड डिजाइन इसे और ट्रेंडी बना रहा था.उनका लुक कैजुअल था, लेकिन बेहद स्टाइलिश लग रहा था.

उन्होंने अपने आउटफिट को ब्लैक एंड व्हाइट पैटर्न वाले बैग और 70,000 रुपये की ब्लैक स्लाइडर्स के साथ मैच किया.उनके लुक को पिंक ग्लॉसी लिप्स और स्टोन वाले ईयररिंग्स ने पूरा किया. हालांकि, इस बार उनकी मां अंजलि तेंदुलकर की स्टाइलिंग इतनी शानदार थी कि सारा का लुक थोड़ा फीका लगने लगा.

फैशन के मामले में मां ने मारी बाजी!

अंजलि तेंदुलकर का यह वेस्टर्न लुक बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट था, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा. जहां सारा हमेशा फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं, वहीं इस बार उनकी मां ने अपने क्लासिक और सोफिस्टिकेटेड लुक से सभी को सरप्राइज कर दिया.

इस पूरे फैशन गेम में अंजलि ने साबित कर दिया कि स्टाइल सिर्फ उम्र का मोहताज नहीं होता.उन्होंने अपने कॉन्फिडेंस और क्लासिक लुक से यह दिखाया कि कैसे उम्र के साथ भी फैशन को पूरी ग्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है.