menu-icon
India Daily

Kingdom Teaser: हर तरफ लाशें और विजय देवरकोंडा का पुनर्जन्म... फिल्म 'साम्राज्य: किंगडम' का दमदार टीजर देख कांप जाएगी रूह

विजय देवरकोंडा की मच-अवेटेड फिल्म 'साम्राज्य: किंगडम' का टीजर आखिरकार रिलीज़ हो गया है. टीजर में विजय देवरकोंडा का खतरनाक लुक देख फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए है. इस टीजर में विजया का दमदार अवतार काफी वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kingdom Teaser
Courtesy: social media

Kingdom Teaser: विजय देवरकोंडा की मच-अवेटेड फिल्म 'साम्राज्य: किंगडम' का टीजर आखिरकार रिलीज़ हो गया है. टीजर में विजय देवरकोंडा का खतरनाक लुक देख फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए है. इस टीजर में विजया का दमदार अवतार काफी वायरल हो रहा है. 

'किंगडम' के टीज़र में विजय देवरकोंडा अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने अपनी आगामी फिल्म वीडी 12 के लिए विजय देवरकोंडा के साथ हाथ मिलाया है. रणबीर कपूर ने टीज़र के हिंदी संस्करण के लिए अपनी आवाज दी है. विजय देवरकोंडा, जो रणबीर कपूर के बहुत बड़े फैन हैं, ने सोशल मीडिया पर अपना उत्साह शेयर किया. 

टीजर में सुनाई दी रणबीर कपूर की आवाज 

एक पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि उनके अनुरोध को पूरा करने से पहले ही कपूर तुरंत वॉयसओवर करने के लिए सहमत हो गए. देवरकोंडा ने रणबीर को अपने पसंदीदा अभिनेताओं में से एक बताते हुए आभार व्यक्त किया. उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म के हिंदी टीजर में कपूर की आवाज सुनकर कितने रोमांचित हैं. 

इस फिल्म 'साम्राज्य' के हिंदी टीजर में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने आवाज दी है वहीं तमिल वर्जन में सुपरस्टार सूर्या ने अपनी आवाज दी है. इनके अलावा तेलुगु वर्जन में जूनियर एनटीआर ने आवाज दी है. इस फिल्म के 1 मिनट 56 सेकंड के टीजर में विजय का पुनर्जन्म दिखाया गया है. वीडी 12 का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है, जो अपनी हिट फिल्म जर्सी के लिए जाने जाते हैं. फिल्म ने पहले ही धूम मचा दी है और उम्मीद है कि टीज़र इसके प्रचार अभियान में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा. 

'किंगडम' के साथ विजय देवरकोंडा एक बार फिर सबकी नज़रों में छा गए हैं,गौतम टी, अनिरुद्ध और विजय देवरकोंडा ने ऐसा टीज़र दिया है जो पूरी तरह सिनेमाई मास्टरपीस है, और इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.