Anupamaa Maha Twist: रूपाली गांगुली सीरियल 'अनुपमा' में रूही और अनु कैदियों को सुधारने के लिए डांसर टीचर बन गई हैं. राघव की अचानक हरकत से मां-बेटी हैरान रह जाती है. साथ ही अब मेकर्स शो में एक बड़ा ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं.
राही को पता चला राघव का काला अतीत
अनुपमा में अनु ने कैदियों को सुधारने का जिम्मा उठाया है. सेंट्रल जेल से फोन आने के बाद वह कैदियों को बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के लिए तैयार हो गई. आज के एपिसोड में हम राही को अनु के साथ जेल जाते हुए देखते हैं. कार्तिक उन्हें नए डांस टीचर के रूप में पेश करता है. वह कैदियों को शिक्षकों के साथ सम्मान से पेश आने के लिए कहता है. अनु जोर देती है कि राही उसके करीब रहे.
राघव दिखाई देता है और अनु को डर लगता है. राही राघव की तारीफ करती है क्योंकि वह संगीत बजाता है. वह खुद को राघव से मिलवाती है लेकिन एक शॉकिंग कदम में वह उसे अपने करीब खींच लेता है. इससे अनु डर जाती है. वह राही की रक्षा करने के लिए तुरंत आती है. हालांकि राघव खुलासा करता है कि उसने ऐसा केवल राही को बचाने के लिए किया था. लेकिन अनु उसे डांटती है.
सीरियल में आएगा बड़ा ट्विस्ट
इसके बाद एक कांस्टेबल आता है और कहता है कि राघव ने सच में राही की जान बचाई है. फिर वह माफी मांगता है और कहता है कि उसका इरादा राही को चोट पहुंचाने का नहीं था. अनु को तब पूरी सच्चाई जाने बिना राघव को डांटने का पछतावा होता है. इस सब के बीच राही को राघव के काले अतीत के बारे में पता चलता है. कथित तौर पर वह अपनी पत्नी की हत्या के लिए जेल में है. परेशान राही अनुपमा से अकेले जेल न जाने के लिए कहती है.
घर में एक बड़ा ड्रामा देखने को मिलता है, जब पाखी चाहती है कि इशानी राजा से शादी कर ले. किंजल और बा कोठारी और उनकी पिछड़ी सोच के बारे में बात करते हैं और कहते हैं कि यह एक गलत फैसला है. 'अनुपमा' सीरियल में आने वाले एपिसोड में काफी ट्विस्ट देखने को मिलते है. कहा जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही शो में अनुज की वापसी भी कर सकते है.