Anupama New Entry: अनुपमा में होगी नए किरदार की एंट्री, राही और प्रेम की जिंदगी में भूचाल लाएगा ये शख्स, सेट से लीक हुई तस्वीरें
'अनुपमा' के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि रणदीप राय रूपाली गांगुली के शो में अपनी एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नई लीक हुई तस्वीरों से उनकी एंट्री के बारे में लेटेस्ट अपडेट सामने आई है.

Anupamaa New Entry: पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में जल्द ही एक और चौंकाने वाला मोड़ आने वाला है. रूपाली गांगुली के शो में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है. जी हां अब यह कन्फर्म हो गया है कि रणदीप राय जल्द ही अपनी एंट्री करेंगे. उनके किरदार का नाम मोहित कोठारी बताया जा रहा है. कल से ही शिवम खजूरिया (प्रेम) और अद्रिजा रॉय (राही) के साथ उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब तस्वीरों के एक नए सेट से शो में रणदीप राय की एंट्री के बारे में सब कुछ पता चलता है.
अनुपमा में होगी नए किरदार की एंट्री
अनुपमा के सेट से लीक हुई नई तस्वीरों में फैंस रणदीप राय को गुंडों से लड़ते हुए देख सकते हैं. ऐसा लग रहा है कि प्रेम और राही मुसीबत में हैं क्योंकि उनका सामना गुंडों से होता है. मोहित आता है और दोनों की मदद करता है. एक तस्वीर में वह गुंडे से लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि दूसरी में वह राही से बात कर रही है. एक और तस्वीर में फैंस प्रेम को मोहित का हाथ पकड़े हुए देख सकते हैं. एक तस्वीर में राही और प्रेम काफी हैरान और डरे हुए दिखाई दे रहे हैं.
राही और प्रेम की जिंदगी में भूचाल लाएगा ये शख्स
यह देखना बाकी है कि मोहित का कोठारियों या शाहों से क्या रिश्ता है. लेकिन यह तय है कि उनकी एंट्री 'अनुपमा' शो में जरूरी तड़का लगाएगी. हाल ही में मनीष गोयल ने भी अनुपमा में एंट्री की. वह शो में राघव की भूमिका निभा रहे हैं. राघव सेंट्रल जेल में बंद है और उस पर एक अपराध का आरोप है. हालांकि एक बैकस्टोरी है जिसका खुलासा होना बाकी है. अनु और राघव की मुलाकात तब होती है जब वह अब कैदियों को डांस सिखा रही होती है. आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एक नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.
Also Read
- Jacqueline Fernandez Mother In ICU: अस्पताल में भर्ती हुई जैकलीन फर्नांडीज की मां, काम काज छोड़ मुंबई पहुंची एक्ट्रेस
- Sikandar Movie: जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा? सलमान खान ने फैंस को दे दिया ये हिंट
- Kannappa: 'फिल्म का मजाक उड़ाने वाले सहेंगे भगवान शिव का क्रोध', कन्नप्पा के मेकर्स ने ट्रोलर्स को दी धमकी