Rubina Dilaik Reaction: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला इन दिनों सोशल मीडिया पर असीम रियाज के फैंस के निशाने पर हैं. एक रियलिटी शो में रुबीना और असीम के बीच हुई मामूली असहमति के बाद, एक्ट्रेस और उनके पति को नफरत भरे संदेशों, गालियों और जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. इस विवाद ने न केवल फैंस के बीच तीखी बहस छेड़ दी है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा सुर्खियों में छाया हुआ है.
रुबीना दिलैक ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फैंस के भेजे गए संदेशों के स्क्रीनशॉट साझा किए. इन संदेशों में न केवल अपशब्द थे, बल्कि कुछ में तो उनकी और अभिनव की जान को खतरा भी बताया गया.
जान को खतरा वाले मैसेज का रुबीना ने करारा जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है! मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो!' उनके इस रिएक्शन ने न केवल उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है, बल्कि यह भी साफ करता है कि वह ऐसी नकारात्मकता के सामने झुकने वाली नहीं हैं.
अभिनव शुक्ला ने भी इस मामले में अपनी बात रखी और सोशल मीडिया पर उन भयावह संदेशों के स्क्रीनशॉट साझा किए, जिनमें दावा किया गया कि उनके पास उनका पता है और वे उन पर हमला कर सकते हैं. अभिनव ने इस पर हैरानी जताते हुए लिखा, 'यह सब एक शो पर असहमति के लिए है.'
इस विवाद के 48 घंटे बाद, असीम रियाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस मामले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वह 'पेड मीडिया' की साजिश का शिकार हुए हैं. असीम ने लिखा, 'पेड मीडिया में रीढ़ नहीं होती, सिर्फ़ रेट कार्ड होता है. वे वही छापते हैं जो उन्हें बताया जाता है. मैं जब तय करता हूं, तब चलता हूं. 'बाहर निकाला गया' चिल्लाते रहो. मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल को पलट दिया. अगली हेडलाइन, इसे गिनवाओ.' उनके इस बयान ने विवाद को और हवा दी, जिससे फैंस के बीच बहस और तेज हो गई.