menu-icon
India Daily

रनवे पर लड़खड़ाए Rubina Dilaik के पैर, हील्स उतारकर रैंप पर नंगे पैर चलीं एक्ट्रेस

Rubina Dilaik: टेलीविजन स्क्रीन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने अनोखे किरदारों से लाखों फैंस का दिल जीतती आई है. पिछले साल एक्ट्रेस ने अपनी जुड़वां बेटियों जीवा और इधा का स्वागत किया और खुशी खुशी उनकी परवरिश कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए शोस्टॉपर बनीं और रैंप पर चलकर सभी का दिल जीत लिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rubina Dilaik
Courtesy: Social Media

Rubina Dilaik: टेलीविजन स्क्रीन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने अनोखे किरदार के लिए जानी जाती हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो, एक्ट्रेस इस समय अपने जीवन के सबसे बेहतरीन दौर यानी मदरहुड का आनंद ले रही हैं. रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला ने 27 नवंबर, 2023 को जुड़वां बेटियों जीवा और इधा का स्वागत किया और खुशी खुशी उनकी परवरिश कर रहे हैं.

रैंप पर लड़खड़ाए रुबीना दिलैक के पैर

अपनी जुड़वां बेटियों का स्वागत करने के बाद रुबीना ने कुछ समय तक ब्रेक लिया और फिर वापस से काम शुरू कर दिया. एक्ट्रेस हाल ही में डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए शोस्टॉपर बनीं और रैंप पर चलीं. शो के दौरान रुबीना को लड़खड़ाते हुए देखा गया और वह गिरने के कगार पर थीं. हालांकि, यह उनका आत्मविश्वास था जिसने सभी का दिल जीत लिया.

लड़खड़ाने के बाद भी रुबीना ने हार नहीं मानी और अपनी हील्स उतारकर नंगे पैर रैंप पर चलीं. बीच-बीच में थोड़ी-बहुत रुकावट के बावजूद उन्होंने इस अजीबोगरीब पल से अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने दिया. वीडियो के आखिर में रुबीना ने बड़ी मुस्कान के साथ अपनी वॉक खत्म की और हाथ से दिल का इशारा किया. डिजाइनर अर्चना कोचर ने वीडियो को पोस्ट किया और लिखा, 'क्या वह लड़खड़ाईं? नहीं, वह कमाल की थीं.'

रैंप शो के लिए रुबीना दिलैक का लुक

रैंप शो के लिए रुबीना दिलैक ने चमकीले गुलाबी रंग का लहंगे पहना, जिस पर जटिल सोने की कढ़ाई की गई थी. कमर पर गोटा पट्टी की कढ़ाई के साथ, उन्होंने अपने लहंगे को फिटेड क्रॉप्ड ब्लाउज और मैचिंग नेट दुपट्टे के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने पहनावे को सोने के हार, मैचिंग इयररिंग्स और स्टेटमेंट कड़ा के साथ पूरा किया.