menu-icon
India Daily

राजामौली ने पत्नी संग किया ऐसा डांस, देखते ही हक्के-बक्के रहे यूजर्स, करने लगे तारीफ

दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. उनका एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उनकी न केवल काबिलियत को दिखाता है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
ss rajamauli
Courtesy: x

दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. उनका एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उनकी न केवल काबिलियत को दिखाता है, बल्कि उनकी विनम्रता और जीवनसाथी के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है. 

51 साल के एसएस राजामौली, जिन्होंने 'बाहुबली', 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, अब डांस फ्लोर पर भी छा गए हैं. इस इवेंट में उन्हें अपनी पत्नी के साथ नाचते हुए देखा गया, और उनका परफॉर्मेंस फैंस को खासा पसंद आया. वीडियो में, राजामौली अपनी पत्नी के साथ बेहद सहज तरीके से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी चालें संजीदगी से भरी हुई थीं, और डांस के दौरान उनकी स्वाभाविक ऊर्जा दर्शकों के दिलों को छू रही थी.

फैंस की तारीफों से महक उठा सोशल मीडिया

राजामौली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने उन्हें G.O.A.T.  (Greatest of All Time) करार दिया, जबकि एक अन्य फैन ने लिखा, 'राजामौली के पास केवल कुछ डांस स्टेप्स नहीं, बल्कि एक पूरा डांस फॉर्म है.' 

उनके डांस को देखकर यह साफ हो जाता है कि वे केवल फिल्में बनाने में ही नहीं, बल्कि अपनी कला के हर पहलू में मास्टर हैं. एक फैन ने यह भी कहा, "वह अपनी पत्नी के लिए बहुत वफादार हैं और अपनी कला पर पूरा ध्यान देते हैं.' राजामौली का यह वीडियो इस बात का गवाह है कि उन्होंने फिल्म निर्देशन के अलावा भी कई अन्य कला रूपों में अपनी दक्षता को साबित किया है.

डांस में उनकी गहरी रुचि

एसएस राजामौली का यह डांस वीडियो यह भी दिखाता है कि वह सिर्फ एक फिल्म निर्माता नहीं, बल्कि कला के प्रति गहरी रुचि रखने वाले व्यक्ति हैं. डांस करते समय उनकी शांति, आत्मविश्वास और सही तालमेल उनकी मेहनत और समर्पण को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं. यह वीडियो उनके फैंस को यह संदेश देता है कि एक महान कलाकार हमेशा अपने हर पहलू में उत्कृष्टता हासिल करता है.

राजामौली का व्यक्तित्व और उनकी विनम्रता

इस वीडियो में उनके डांस की खास बात यह भी है कि उन्होंने इसे बिना किसी दिखावे के अपने परिवार के साथ एक साधारण और खुशी भरे माहौल में किया. यह उनकी विनम्रता और अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने की सच्ची इच्छा को दर्शाता है. उनके इस सरल और सजीव अंदाज ने उन्हें और भी प्रिय बना दिया है.