Rozlyn Khan Comment on Sikandar: 'कंगना रनौत आउट हुई, अब सलमान-आमिर की बारी', 4th स्टेज के कैंसर का सामना कर रही एक्ट्रेस का दावा

सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए कई मुश्किलों का सामना कर रही है. अब स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित एक्ट्रेस रोजलिन खान ने आमिर खान और सलमान खान पर भी निशाना साधा है.

Imran Khan claims
Social Media

Rozlyn Khan: स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित एक्ट्रेस रोजलिन खान को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर में सलमान खान का काम पसंद नहीं आया. एक्ट्रेस ने आमिर खान और सलमान खान पर भी निशाना साधा है.  3 अप्रैल को फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये (नेट) कमाए, जिससे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 90 करोड़ रुपये हो गई. सलमान की पिछली पांच थिएट्रिकल रिलीज में से केवल उनकी 2023 की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने पहले गुरुवार को सिकंदर से कम कलेक्शन किया.

इस पर रिएक्ट करते हुए रोजलिन ने कहा कि कोई भी फाइनेंसर 'पुराने' आमिर और सलमान के साथ जोखिम नहीं लेगा. शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'कंगना (रनौत) आउट हुई अब इनकी बारी..! जैसा टाइम आता है वैसा टाइम जाता भी है इसे दूसरे कलाकारों की तरह शान से स्वीकार करो..! हर कोई अमिताभ बच्चन नहीं होता.'

रोजलिन खान ने आमिर और सलमान पर साधा निशाना

इसके अलावा, रोजलिन ने कहा, 'जनरेशन Z के साथ जाओ या घर वापस जाओ..! जनरेशन Z जो चाहता है वह है 'वास्तविकता और कठोर सत्य'..! यह फिर से दर्शकों के युग की शुरुआत है..! घीसी पिटी सोच वाले घर जाएंगे.. और खुले विचारों वाले बाजार का शासन करेंगे..!

Rozlyn Khan Instagram

सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान की 2023 की फिल्म टाइगर 3 के बाद दो साल में पहली ईद रिलीज होने के बावजूद, सिकंदर ने बॉक्स ऑफ़िस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है, फिल्म अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है. इसके खराब प्रदर्शन के कारण, इसने थिएटर मालिकों को इसे दूसरी फिल्मों से बदलने के लिए मजबूर किया है. विकेंड के बाद सिकंदर को मुंबई के कई थिएटरों से हटा दिया गया और इसकी जगह एम्पुरान, द डिप्लोमैट और यहाँ तक कि गुजराती फ़िल्में लगा दी गईं. एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इस फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, अंजिनी धवन और शरमन जोशी भी अहम भूमिका में थे.

India Daily