menu-icon
India Daily

Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी का शो फिर हुआ पोस्टपोन? जानें किस महीने से शुरू होगा 'खतरों के खिलाड़ी 15'

'खतरों के खिलाड़ी 15' टॉप रियलिटी शो है. इसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और इसे हर साल कमाल की टीआरपी मिलती है. शो के 14 सीजन बीत चुके हैं और अभी भी इसके लिए दर्शकों का प्यार वैसा ही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Khatron Ke Khiladi 15:
Courtesy: social media

Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी का 'खतरों के खिलाड़ी 15' टॉप रियलिटी शो है. इसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और इसे हर साल कमाल की टीआरपी मिलती है. शो के 14 सीजन बीत चुके हैं और अभी भी इसके लिए दर्शकों का प्यार वैसा ही है. हर साल हम कई पॉपुलर टीवी सितारों को कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंट्री करते हुए देखते हैं. वे सभी अपने डर का सामना करते हैं और अपना टैलेंट दिखाते हैं. 'खतरों के खिलाड़ी 14' की ट्रॉफी करण वीर मेहरा ने जीती थी. अब सभी को सीजन 15 का इंतजार है.

क्या इस महीने से शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी?

हालांकि, बाद में रिपोर्ट्स में कहा गया कि शो को बंद नहीं किया गया है, बल्कि देरी से शुरू किया गया है. शो को जुलाई में प्रीमियर के लिए स्लेट किया गया था, लेकिन अब उम्मीद है कि यह सीरीज अगस्त के अंत या सितंबर के पहले हफ़्ते में स्क्रीन पर आएगी. अब खबर आई है कि शो थोड़ा लेट आने की संभावना है. 

प्रोडक्शन से जुड़ी कुछ दिक्कतें आई थी सामने 

हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि इस साल 'खतरों के खिलाड़ी 15' नहीं आएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार शो के प्रोडक्शन हाउस ने इसे कैंसिल करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन से जुड़ी कुछ वजहों के चलते शो को टालने का फैसला किया गया है. इसी के साथ यह भी आशंका जताई जा रही है कि 'बिग बॉस' जैसे अन्य रियलिटी शोज को भी इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

शो में इन स्टार्स के आने की है संभावना

एक सूत्र ने बताया कि कलाकारों के जून के दूसरे सप्ताह के आसपास शूटिंग के लिए रवाना होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक विशाल कोटियन, गौतम गुलाटी, मल्लिका शेरावत, एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, शगुन पांडे, चुम दरंग, गोरी नागोरी, भाविका शर्मा, बसीर अली, कृशाल आहूजा और अन्य जैसी मशहूर हस्तियों से संपर्क किया गया है.