Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी अपने 15वें सीजन के लिए तैयार है. ये शो जल्द अपने नए कंटेस्टेंट के साथ नए सिजन की शुरूआत करेगा. अब हर तरफ सोशल मीडिया पर इस शो के नए कंटेस्टेंट की धूम मची हुई है. इस बीच कहा जा रहा है कि ऑरी, जिनका असली नाम ओरहान अवत्रामणि है में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ओरी इंटरनेट की दुनिया में एक जाना माना नाम बन चुके हैं. वह अक्सर खुद को 'लिवर' के रूप में पेश करते हैं और अपने काम को लेकर भी खास पहचान बना चुके हैं.
खबरों के अनुसार, ऑरी पहले कंटेस्टेंट के रूप में कंफर्म हो चुके हैं. हालांकि, अभी तक शो में उनकी भागीदारी को लेकर मेकर्स की तरफ से किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जाने-माने पत्रकार विक्की लालवानी के मुताबिक, 'ऑरी (ओरहान अवत्रामणि), जो एक इंटरनेट पर्सनालिटी और फैशन स्टाइलिस्ट हैं, को रोमांच भी बेहद पसंद है. अगर ऐसा नहीं होता, तो वह खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में क्यों भाग लेते? वह इस शो के आगामी पंद्रहवें सीजन के लिए चयनित हो चुके हैं और उन्होंने इस सीजन के लिए अपनी सहमति भी दे दी है. यह KKK 15 का पहला आधिकारिक कंटेस्टेंट है.'
जानकारी के अनुसार, खतरों के खिलाड़ी 15 की शूटिंग मई 2025 में शुरू हो सकती है, और यह शो जून या जुलाई 2025 में टेलीविजन पर प्रसारित होने की संभावना है. हालांकि, शो के कंटेस्टेंट की आधिकारिक सूची का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, इस सीजन में भाग लेने वाले दूसरे संभावित कंटेस्टेंट में एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, दिग्विजय सिंह राठी, ईशा सिंह और भाविका शर्मा का नाम शामिल है.
यह पहली बार नहीं होगा जब दर्शक ऑरी को किसी रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के रूप में देखेंगे. इससे पहले, उन्होंने बिग बॉस 17 और लाफ्टर शेफ्स 1 जैसे शो में गेस्ट के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. उनकी इस रियलिटी शो में भागीदारी ने उनके फैंस को काफी रोमांचित किया था और अब वह एक बार फिर से शो में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.
ऑरी की खतरों के खिलाड़ी 15 में भागीदारी दर्शकों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. उनका इस शो का हिस्सा बनना एक रोमांचक खबर है और दर्शकों को उनकी परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार है. रोहित शेट्टी के इस शो में अब तक कई सेलिब्रिटीज ने अपनी चुनौतीपूर्ण यात्रा का अनुभव किया है और अब ऑरी भी अपने रोमांचक कारनामों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं.