रोहित शेट्टी बॉलीवुड के वो फेमस डायरेक्टर हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं और सारी ही सुपरहिट रही हैं. अभी हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन जो कि काफी चर्चा में हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक रिकॉर्ड बना लिया है जो कि सबसे लंबा ट्रेलर होने का रिकॉर्ड है. आपको बता दें कि शेट्टी की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. लेकिन आपको बता दें कि रिलीज से पहले ही फिल्म के सिंघम अगेन के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं. तो चलिए जानते हैं कि इसके राइट्स किसने खरीदे हैं और हम इसे ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर देखते ही इसको व्यूवर्स ने ब्लॉकबस्टर बता दिया है. ट्रेलर को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त कमाई करने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म सिंघम अगेन के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं और इसको अमेजन प्राइम वीडियो( Amazon Prime Video) ने खरीदा है. इसका मतलब है कि अब आप इस फिल्म को रिलीज के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
सिंघम अगेन के ओटीटी राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं ये बात तो हमने आपको पहले ही बता दी. इस बात की जानकारी तब सामने आई जब आज ट्रेलर रिलीज हुआ और ओटीटी डील की खबर कंफर्म हो गई है. थिएटर रिलीज के बाद सिंघम अगेन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. हांलाकि , ये डील कितने में हुई है इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है लेकिन ये बात पक्की है कि इसके राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं.
फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली हैं इस बात का पता ट्रेलर देखकर ही चल गया है. आपको बता दें कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और श्वेता तिवारी जैसे कलाकार हैं.