छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित एक सिनेमाहॉल में चोरों ने 'पुष्पा-2: द रूल' की कमाई पर हाथ साफ कर दिया. मुक्ता आर्ट-2 सिनेमाहॉल से 1.34 लाख रुपये की चोरी हुई. घटना में सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर भी गायब कर दी गई, जिससे पुलिस की जांच में मुश्किलें बढ़ गईं.
चोरों ने सुरक्षाकर्मी को बनाया निशाना
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सहायक पुलिस अधीक्षक सुकनंदन राठौर ने बताया कि 'चोरी की शिकायत दर्ज की गई है. सिनेमाहॉल के प्रबंधक दीपक कुमार ने फुटेज उपलब्ध कराया है, जिसमें दो युवकों को घटनास्थल पर देखा गया है.'
पुलिस ने सिनेमाहॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया. हालांकि चोरों ने डीवीआर चोरी कर ली थी, जिससे फुटेज क्षतिग्रस्त हो गया था. तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से फुटेज को आंशिक रूप से रिकवर किया गया, जिसमें चोरों को सिनेमाहॉल में घुसते हुए देखा गया.
पुष्पा-2 की कमाई पर पड़ा असर
अल्लू अर्जुन अभिनीत 'पुष्पा-2: द रूल' की शानदार कमाई के बीच इस चोरी ने सिनेमाहॉल प्रबंधन को बड़ा झटका दिया है. चोरी की गई रकम सिनेमाहॉल की फिल्म स्क्रीनिंग से हुई कमाई थी.
अपराधियों की तलाश जारी
पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की जा रही है, और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.