Roadies XX: Live शो में भिड़े एल्विश यादव और प्रिंस नरूला, हाथापाई तक पहुंची बहस, फिर हुआ ऐसा कि...देखें वीडियो
Roadies XX का यह नया एपिसोड हाई-वोल्टेज ड्रामे से भरपूर रहा, जहां एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच हुई नोकझोंक ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी काफी दिलचस्प रही हैं, जिनमें से अधिकांश एल्विश के समर्थन में नजर आईं.
Roadies XX: Roadies XX का हालिया एपिसोड जबरदस्त ड्रामा, झगड़ों और विवादों से भरपूर रहा. शो के दो सबसे चर्चित गैंग लीडर्स, एल्विश यादव और प्रिंस नरूला, के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है. यह टकराव इतना बढ़ गया कि बहस हाथापाई में बदल गई. इस हाई-वोल्टेज ड्रामे ने सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा दिया है, जहां नेटिजन्स ने अपने-अपने रिएक्शन साझा किए हैं.
सब कुछ तब शुरू हुआ जब एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती ने मिलकर एक ऐसे कंटेस्टेंट को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया, जिसे प्रिंस नरूला अपनी टीम में चाहते थे. यह फैसला प्रिंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया, और उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताई.
बीच शो में भिड़े एल्विश और प्रिंस
शो के मेकर्स के शेयर किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एल्विश और प्रिंस के बीच तीखी बहस हुई. प्रिंस ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'मुंह पे भाई मत बोलो. पहले भाईचारे की बातें करता है, फिर पीछे से खेलता है.' हालांकि, एल्विश यादव ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए रिया चक्रवर्ती के साथ अपने कदम का बचाव किया, जिससे प्रिंस और भी ज्यादा भड़क गए. प्रिंस ने तंज कसते हुए कहा, 'ये बाहर ऐसे ही करता है ना. इसका सिस्टम वहीं तक चलता है.'
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों गैंग लीडर्स सीढ़ियों तक पहुंच गए और आपस में धक्का-मुक्की तक हो गई.
नेटिजन्स का रिएक्शन
शो का यह विवादित वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर अपना रिएक्शन साझा किया. अधिकतर दर्शक एल्विश यादव के पक्ष में खड़े नजर आए, जबकि कुछ लोगों ने प्रिंस नरूला की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'एल्विश एक गैंग लीडर के रूप में वाकई अच्छा कर रहा है.' दूसरे फैन ने लिखा: 'रोना मत प्रिंस!'
एक ट्रोलर ने लिखा, 'प्रिंस राखी सावंत की तरह बिहेव कर रहा है, जो भी नया लीडर आता है, उससे लड़ता है.' एक और कमेंट आया: 'एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?'
हालांकि, कुछ नेटिज़न्स ने दोनों की इस हरकत को 'ओवर-ड्रामेटिक' बताया और इसे सिर्फ टीआरपी बटोरने का स्टंट करार दिया.
क्या यह सिर्फ टीआरपी स्टंट है?
रोडीज XX पहले भी अपने विवादों के लिए जाना जाता रहा है, और इस तरह की गैंग लीडर्स के बीच भिड़ंतें शो का एक आम हिस्सा बन गई हैं. कुछ दर्शकों का मानना है कि एल्विश और प्रिंस का यह झगड़ा पूरी तरह स्क्रिप्टेड हो सकता है, ताकि शो की लोकप्रियता बनी रहे और दर्शकों को अधिक एंटरटेनमेंट मिले.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब प्रिंस नरूला ने किसी गैंग लीडर से भिड़ंत की हो. इससे पहले भी उन्होंने कई बार दूसरे गैंग लीडर्स के साथ बहस और झगड़े किए हैं. दूसरी ओर, एल्विश यादव की बढ़ती लोकप्रियता और सोशल मीडिया फैनबेस ने भी इस विवाद को और बड़ा बना दिया है.